वाकरेस में रविद्र यादव व अंकिता यादव ने मारी बाजी

-प्रतियोगिता -कमिश्नर ने सुखदेव पहलवान स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में हरी झंडी दिखाकर कर किया

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 05:59 PM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 05:59 PM (IST)
वाकरेस में रविद्र यादव व अंकिता यादव ने मारी बाजी
वाकरेस में रविद्र यादव व अंकिता यादव ने मारी बाजी

-प्रतियोगिता :::

-कमिश्नर ने सुखदेव पहलवान स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में हरी झंडी दिखाकर कर किया शुभारंभ

-पुरुष वर्ग में देवपार के मोनू दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे आजमपुर के कुलदीप

-महिला वर्ग में बलरामपुर की नेहा व रुकसानापुर की अनुजिका रहीं अव्वल

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: सुखदेव पहलवान स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में मंगलवार को वाकरेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पुरुष वर्ग में पांच किमी एवं महिला वर्ग में 2.5 किमी की प्रतियोगिता में 68 पुरुष एवं 24 महिला सहित कुल 92 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। शुभारंभ मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने हरी झंडी दिखाकर किया।

प्रतियोगिता का परिणाम के अंतर्गत पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान रविद्र यादव उकरौड़ा, द्वितीय स्थान मोनू यादव देवपार, तृतीय स्थान कुलदीप मौर्या आजमपुर, चौथा स्थान अभिषेक पाल मुजफ्फरपुर, पांचवा स्थान लवकुश गुप्ता भंवरनाथ, छठां स्थान चंदन प्रजापति जाफरपुर को मिला। जबकि महिला वर्ग में प्रथम स्थान अंकिता यादव बद्दोपुर, द्वितीय स्थान नेहा चौहान बलरामपुर, तृतीय स्थान अनुजिका श्रीवास्तव रुकसानापुर, चौथा स्थान दीपा चौहान सुलेमपुर हीरापट्टी, पांचवा स्थान वंदना पाल गोपालपुर एवं छठां स्थान स्वपनिल सिंह बिलारी ने प्राप्त किया। मंडलायुक्त ने प्रतियोगिता में प्रथम छह स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृ़त किया। संचालन क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी एके पांडेय ने किया। उप क्रीड़ाधिकारी राजनारायण प्रसाद, सचिव जिला जिम्नास्टिक संघ मंगल प्रसाद, सचिव जिला बास्केटबाल संघ नवल कुमार, भूपेंद्रवीर सिंह, लक्ष्मण प्रसाद, हाकी प्रशिक्षक मो. इरफान, फुटबाल प्रशिक्षक अरविद कुमार कन्नौजिया, लालचंद चौहान, अनुपम प्रजापति, अबु सैफ आदि थे।ं

chat bot
आपका साथी