रैली निकाल अग्नि सुरक्षा के प्रति किया जागरूक

-बांटे गए पंफलेट लाउडहेलर से दी गई बचाव की जानकारी -आग लगने के अलावा बुझने की भी सूच

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 08:21 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 09:39 PM (IST)
रैली निकाल अग्नि सुरक्षा के प्रति किया जागरूक
रैली निकाल अग्नि सुरक्षा के प्रति किया जागरूक

-बांटे गए पंफलेट, लाउडहेलर से दी गई बचाव की जानकारी

-आग लगने के अलावा बुझने की भी सूचना देने का आह्वान

-ट्रैक्टर के साइलेंसर में चिगारी रोधक यंत्र लगाकर करें गेहूं की मड़ाई

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत अग्नि शमन विभाग की ओर से गुरुवार को ब्रह्मस्थान से रैली निकालकर लोगों को अग्नि से सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। तीन वाहनों के साथ निकाली गई रैली में शामिल जवान और अधिकारी लाउड हेलर से जरूरी जानकारियां दे रहे थे तो वहीं रास्ते पर पंफलेट बांटते हुए चल रहे थे। विभाग की टीम ने अग्नि सुरक्षा से संबंधित प्रचार सामग्री बांटते हुए आग लगने पर अग्निशमन विभाग को सूचना देने की अपील करते हुए कहा कि आग लगने की घटनाओं की रोकथाम के लिए लोगों का जागरूक होना आवश्यक है।

आग लगने के बाद सूचना देते समय घबराएं नहीं, बल्कि खुद को संतुलित कर पूरी जानकारी दें। बताए गए स्थान के पास खुद खड़े रहें, ताकि ब्रिगेड को वहां पहुंचने पर भटकना न पड़े। इसके अलावा अगर आग लगने की सूचना दे रहे हैं और संयोग से ब्रिगेड के पहुंचने से पहले अगर आग बुझ जाती है तो उसकी भी सूचना समय से दें, ताकि ब्रिगेड को वहीं से दूसरे स्थान पर भेजा जा सके।

सुखदेव पहलवान स्पो‌र्ट्स स्टेडियम के समीप स्थित मुख्य अग्निशमन कार्यालय परिसर से गुरुवार को निकाली गई रैली को मुख्य अग्निशमन अधिकारी सत्येंद्र पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली ब्रह्मस्थान, पहाड़पुर, तकिया, पुरानी कोतवाली, मुख्य चौक, नरौली, सिधारी, रैदोपुर होते हुए अग्निशमन कार्यालय पहुंची। इस दौरान लोगों को पंफलेट बांटकर जागरूक किया गया।

----------------

आग से बचाव को यह बरतें सावधानियां ::::::

-जहां बिजली का तार खींचा गया हो उसके पास किसान खलिहान न बनाएं, वहां की पकी फसल की सबसे पहले कटाई करके हटा लें।

-सबसे पहले तो ट्रैक्टर के साइलेंसर में चिगारी रोधक यंत्र लगाकर ही गेहूं की मड़ाई कराएं।

-खेत खलिहान के आसपास आग न जलाएं। बीड़ी या सिगरेट को पूरी तरह से बुझाकर ही फेकें।

-किसान घर व खेत-खलिहान के पास हमेशा रिजर्व पानी रखें जिससे किसी भी समय अगलगी की घटना में इसका प्रयोग किया जा सके।

-अगर खेतों की खड़ी फसल में किसी प्रकार आग लगती है तो किसी हरे पेड़ की डाल या डंडे में जूट का बोरा बांधकर उसको पानी में भिगोकर फायर बीटर की तरह प्रयोग करके आग पर काबू पा सकते हैं।

-अपने-अपने बच्चों को अगलगी की घटना के प्रति सचेत करें उनको ऐसा कोई कार्य करने से मना करें जिससे ऐसी किसी घटना से बचा जा सके।

-पंपिग सेट का इंजन कतई न निकालें, आसपास पानी की उपलब्धता की जानकारी विभाग को उपलब्ध कराएं।

chat bot
आपका साथी