रजवाहा लबालब, माइनर में भी पहुंचा पानी

जागरण संवाददाता मेंहनगर (आजमगढ़) शारदा सहायक खंड-23 ठेकमा राजवाहा में भरपूर पानी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 06:21 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 06:21 PM (IST)
रजवाहा लबालब, माइनर में भी पहुंचा पानी
रजवाहा लबालब, माइनर में भी पहुंचा पानी

जागरण संवाददाता, मेंहनगर (आजमगढ़) : शारदा सहायक खंड-23 ठेकमा राजवाहा में भरपूर पानी आने से किसानों के चेहरे खिल उठे। वहीं अब सूखी कुशमुलिया माइनर में भी पानी पहुंच गया लेकिन माइनर में अभी तलहटी तक ही पानी दिख रहा है। फिर भी उम्मीद बढ़ गई है कि जब रजवाहा लबालब होगा तो माइनर में भी जल्द ही पूरा पानी पहुंच जाएगा।

क्षेत्र के किसानों की इस समस्या को दैनिक जागरण ने 11 जनवरी के अंक में पृष्ठ संख्या दो पर 'रजवाहा की तलहटी में पहुंचा पानी, माइनर सूखा' शीर्षक दोनों की स्थिति को दर्शाते हुए फोटो के साथ प्रकाशित किया था। उसके बाद विभागीय अधिकारियों ने सुल्तानपुर से संपर्क कर पानी छोड़ने की मांग शुरू कर दी। नतीजा यह रहा कि शुक्रवार की रात में रजवाहा में पानी लबालब हो गया और उससे जुड़े माइनर में भी पानी पहुंच गया। रजवाहा में पानी की रफ्तार बढ़ने से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं कि अब गेंहू की सिचाई के लिए अलग से धन नहीं खर्च करना पड़ेगा। सूखी कुशमुलिया माइनर में पानी भले अभी कम हो लेकिन किसानों की चिता कम हो गई है। किसानों का कहना था कि दैनिक जागरण के कारण पानी दिखने लगा है तो आगे माइनर भी लबालब हो जाएगी। ग्राम पंचायत करौती के प्रधान संतोष चतुर्वेदी उर्फ पथरु बाबा सहित अन्य किसानों ने कहा कि दैनिक जागरण ही है जो किसानों के दर्द को समझता है। शारदा सहायक खंड-23 कुशमुलिया माइनर के अवर अभियंता नथुनी यादव ने कहा कि कम्हरिया रजवाहा के फाटक पर कर्मचारी को लगाकर पूर्ण रूप से बंद कराकर कुशमुलिया माइनर में हेड से टेल तक पानी पहुंचाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी