वर्षा जलसंचयन को जिले में 30 खेत तालाब का लक्ष्य

वित्तीय वर्ष 2021-22 में प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना अंतर्गत कुल 30 खे

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 06:53 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 06:53 PM (IST)
वर्षा जलसंचयन को जिले में 30 खेत तालाब का लक्ष्य
वर्षा जलसंचयन को जिले में 30 खेत तालाब का लक्ष्य

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: वित्तीय वर्ष 2021-22 में प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना अंतर्गत कुल 30 खेत तालाब खोदने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। योजना के तहत खोदे गए तालाबों में वर्षा के जल को संचित करने, फसलों की सिचाई के लिए प्रयोग करना, भूमि की जल ग्रहण क्षमता में वृद्धि करना तथा मछली का पालन करते हुए किसानों की आय में वृद्धि करना है।

भूमि संरक्षण अधिकारी ऊसर सुधार संगम सिंह ने बताया कि परियोजना लागत कुल शासन द्वारा अधिकतम 1,05,000 रुपये निर्धारित की गई है। इसमें 50 फीसद अनुदान 52,500 रुपये सीधे लाभार्थी किसान के खाते में कार्य शुरू होने से लेकर समाप्ति तक तीन चरणों में दिया जाएगा। योजना के अंतर्गत लाभ लेने हेतु कृषि विभाग के पोर्टल पर 30 तालाबों के सापेक्ष कुल 42 किसानों ने आनलाइन मांग की गई है। जिन्हें टोकन मनी के रूप में 1000 जमा करना है। जिनमें से मात्र 20 किसानों ने अभी टोकन मनी जमा की है। जिन किसानों ने टोकन मनी जमा कर दी है, वे जिस स्थल पर तालाब खोदवाना चाहते हैं उसकी खतौनी एवं शपथपत्र कार्यालय में तीन के अंदर जमा कर दें। निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष बजट प्राप्त हो गया है, जिन किसानों के द्वारा तालाब की खोदाई कर ली जा रही है, उनको नियमानुसार अनुदान की धराशि उनके खाते में यथाशीघ्र भेज दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी