रेलवे ने लगाया ब्रेक, अब नहीं आएगी श्रमिक एक्सप्रेस

आखिर प्रवासियों के विभिन्न राज्यों से आने का सिलसिला सोमवार को थम ही गया। रेलवे प्रशासन ने एक जून को श्रमकि स्पेशल ट्रेनों पर ब्रेक लगा दिया। अब श्रमिक स्पेशल ट्रेन नहीं आएगी। सात मई से एक जून तक आने वाली लगभग 51 ट्रेनों से करीब 70 हजार प्रवासी आए थे। इसमें से आजमगढ़ के अलावा विभिन्न जिलों के भी शामिल रहे। अंतिम दिन महाराष्ट्र के बोरीवली से 2226 प्रवासी यहां उतरे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 07:00 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 07:00 PM (IST)
रेलवे ने लगाया ब्रेक, अब नहीं आएगी श्रमिक एक्सप्रेस
रेलवे ने लगाया ब्रेक, अब नहीं आएगी श्रमिक एक्सप्रेस

जासं, आजमगढ़ : आखिर प्रवासियों के विभिन्न राज्यों से आने का सिलसिला सोमवार को थम ही गया। रेल प्रशासन ने एक जून को श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के परिचालन पर पर ब्रेक लगा दिया। सात मई से एक जून तक आने वाली लगभग 51 ट्रेनों से करीब 70 हजार प्रवासी आए थे। इसमें आजमगढ़ के अलावा विभिन्न जिलों के प्रवासी शामिल रहे। अंतिम दिन महाराष्ट्र के बोरीवली से 2226 प्रवासी यहां उतरे।

आदर्श रेलवे स्टेशन पर लगभग एक माह से लगातार ट्रेनों से अलग-अलग राज्यों से प्रवासियों के आने क्रम जारी रहा। जिला प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य विभाग इनके सहयोग में भरपूर योगदान दिया। इसके साथ जीआरपी, आरपीएफ, पुलिस प्रशासन व आरएएफ के जवानों सहित सभी अपनी-अपनी सहभागिता निभाई। अंतिम श्रमिक स्पेशल ट्रेन महाराष्ट्र के बोरीवाली से चलकर रेलवे स्टेशन पर सोमवार को सुबह करीब 3.45 बजे पहुंची। 24 बोगियों से लगभग 2226 प्रावासी उतरे। इसमें आजमगढ़ के 306 व 1904 अन्य जनपद के थे। सभी प्रवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर उनको लंच पैकेट उपलब्ध कराया गया। साथ ही सभी को रोडवेज बसों से उनके संबंधित तहसील के शेल्टर होम भेजा गया।

chat bot
आपका साथी