राहुल जी को मिलना चाहिए भारत रत्न

-जन्मस्थान पंदहा में किसान आंदोलन और राहुल विषय पर हुई संगोष्ठी -विधानसभा में उठाएंगे जनता

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Apr 2021 07:49 PM (IST) Updated:Fri, 09 Apr 2021 07:49 PM (IST)
राहुल जी को मिलना चाहिए भारत रत्न
राहुल जी को मिलना चाहिए भारत रत्न

-जन्मस्थान पंदहा में किसान आंदोलन और राहुल विषय पर हुई संगोष्ठी

-विधानसभा में उठाएंगे जनता की आवाज : दुर्गा प्रसाद यादव

-छपरा जेल में किया तुम्हारी क्षय हो पुस्तक का लेखन : हरिमंदिर

जागरण संवाददाता, चक्रपानपुर (आजमगढ़) : महापंडित राहुल सांकृत्यायन के जन्मस्थान पंदहा में उनकी 128वीं जयंती पर शुक्रवार को किसान आंदोलन और राहुल विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों ने महापंडित को भारत रत्न देने की मांग उठाई तो कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री व सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव ने सहमति व्यक्त करते हुए इसके लिए सदन तक आवाज उठाने का आश्वासन दिया।

उन्होंने कहा कि महापंडित ने अपना पूरा जीवन समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर कर लोगों को मुख्यधारा में जोड़ने के लिए समर्पित किया। विशिष्ट अतिथि हरिमंदिर पांडेय ने कहा कि 1939 में जमीदारों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का नेतृत्व करते हुए छपरा जेल गए, जहां उन्होंने तुम्हारी क्षय हो पुस्तक का लेखन किया। इससे पहले सभी लोगों ने राहुल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कमला सिंह तरकस, हरिगेन राम, लालचंद यादव, अवध बिहारी, उमेश पांडेय ने भी अपने विचार रखे। आयोजक तथा महापंडित राहुल सांकृत्यायन जन पुस्तकालय के प्रबंधक राधेश्याम पाठक ने आभार व्यक्त किया। अध्यक्षता प्रधानाचार्य अमरनाथ पाठक तथा संचालन जितेंद्र हरि पांडेय ने किया। बेचू पाठक, रवि पाठक, कमलधारी यादव, अजय गुप्ता, अजीत राय, भृगुनाथ यादव, रईस अहमद, त्रिभुवन पाठक आदि रहे।

chat bot
आपका साथी