प्रधानमंत्री आदर्श गांव योजना में चयन पर सवाल

-20 लाख रुपये खर्च कर किया जाएगा गांव का विकास -ग्राम पंचायत इब्राहिमपुर के चयन से प्रधान संतुष्ट

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 06:37 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 06:37 PM (IST)
प्रधानमंत्री आदर्श गांव योजना में चयन पर सवाल
प्रधानमंत्री आदर्श गांव योजना में चयन पर सवाल

-20 लाख रुपये खर्च कर किया जाएगा गांव का विकास

-ग्राम पंचायत इब्राहिमपुर के चयन से प्रधान संतुष्ट नहीं

जागरण संवाददाता, अमिलो (आजमगढ़): सठियांव विकास खंड क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में विकास कार्य कराकर आदर्श बनाया जाएगा। इसके लिए 20 लाख रुपये आवंटित किए जाएंगे।इन सबके बीच गांवों के चयन पर भी सवाल उठने लगे हैं।

नैठी गांव के प्रधानपति राजकुमार सोनकर, रसूलपुर ब्योहरा के प्रधानपति लक्ष्मीकांत ने ग्राम पंचायत इब्राहिमपुर के चयन पर कहा कि उस गांव में अनुसूचित जाति की आबादी बहुत कम है।बाकी का चयन ठीक किया गया है। प्रधानमंत्री आदर्श गांव योजना में गांवों में आधा से अधिक आबादी अनुसूचित जाति की होने पर ही शामिल किया जाना है।

शासन से चयनित गांवों में सिकंदरपुर, उदयभानपुर, रघुनाथपुर, बस्ती, प्यारेपुर व इब्राहिमपुर को विलेज डेवलपमेंट प्लान के तहत चयनित किया गया है।इन गांवों में रोडलाइट, नाली आदि कार्य से पूरी तरह संतृप्त किया जाएगा। धन का भी आवंटन किया जा चुका है। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी बाबूराम पाल ने बताया कि उक्त सभी गांवों का चयन शासन से किया गया है। शासन से ही पता किया जा सकता है कि इब्राहिमपुर को किस मानक के आधार पर चयनित किया गया है।

chat bot
आपका साथी