22 दिन में 751 किसानों से 3384.71 टन गेहूं की खरीद

त्रिस्तरीय पंचायत समाप्त होने के बाद गेहूं खरीद में कुछ तेजी आइ ह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 05:09 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 05:09 PM (IST)
22 दिन में 751 किसानों से 3384.71 टन गेहूं की खरीद
22 दिन में 751 किसानों से 3384.71 टन गेहूं की खरीद

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: त्रिस्तरीय पंचायत समाप्त होने के बाद गेहूं खरीद में कुछ तेजी आइ है। पहली से 22 अप्रैल तक 751 किसानों से 3384.71 टन गेहूं की खरीद हो चुकी है। हालांकि 1995 रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य के अनुसार 668.48 लाख रुपये के सापेक्ष 429.61 लाख रुपये किसानों का भुगतान शेष है।

किसानों की सुविधा के लिए जिले में विभिन्न एजेंसियों के कुल 77 क्रय केंद्र स्थापित किए गए हैं। जिसमें खाद्य विभाग के 30, पीसीएफ के 45, एफसीआइ के दो क्रय केंद्र शामिल है। लेकिन अभी तक खाद्य विभाग के 20, पीसीएफ के 40 और एफसीआइ के दो सहित 62 केंद्रों पर खरीद शुरू हो सकी है। विभागीय आंकड़ों के अनुसार खाद्य विभाग के 20 केंद्रों पर 792.93 टन, पीसीएफ के 40 केंद्रों पर 2478.93 टन और भारतीय खाद्य निगम के दो केंद्रों पर 112.85 टन गेहूं की खरीद हुई है। 105.00 टन गेहूं का भंडारण एफसीआइ में किया जा चुका है। जबकि 3279.71 टन गेहूं अभी भी क्रय केंद्र के गोदामों में पड़ा है।

--------

वर्जन:::

''कटाई व मड़ाई लगभग समाप्त हो चुकी है। जिससे गेहूं खरीद में अब तेजी आई है। क्रय केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वे किसानों से संपर्क कर पंजीकरण के लिए प्रेरित करें, जिससे उनकी खरीद में किसी प्रकार की परेशानी न हो। केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित हैं।

-आरपी पटेल, डिप्टी आरएमओ।

chat bot
आपका साथी