कलेक्ट्रेट भवन के सामने आटो खड़ाकर जताया विरोध

आजमगढ़ : आटो रिक्शा चालक समिति के बैनर तले आटो चालक 12 सूत्रीय मांग को लेकर गुरुवार क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 07:16 PM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 12:00 AM (IST)
कलेक्ट्रेट भवन के सामने आटो खड़ाकर जताया विरोध
कलेक्ट्रेट भवन के सामने आटो खड़ाकर जताया विरोध

आजमगढ़ : आटो रिक्शा चालक समिति के बैनर तले आटो चालक 12 सूत्रीय मांग को लेकर गुरुवार को आंदोलित हो उठे। चालकों ने कलेक्ट्रेट भवन के सामने आटो रिक्शा खड़ा कर विरोध जताया। साथ ही मांग पूरी न होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी।

समिति के अध्यक्ष कृपाशंकर पाठक ने कहा कि कई माह पूर्व जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप अपनी समस्याओं से अवगत कराया था, लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई। इससे क्षुब्ध होकर समस्त आटो चालकों ने आंदोलन का रास्ता अख्तियार किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन से मिलकर नगर पालिका एवं विभिन्न नगर पंचायतों में प्रवेश के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। उन्होंने बताया कि हमारी मांग है कि आटो रिक्शा की किसी भी क्षेत्र से नो-एंट्री समाप्त की जाए, पेट्रोल-डीजल के दाम कम किए जाए। शहर क्षेत्रों में बिजली के तार जमीन के अंदर से सप्लाई दी जाए और सड़क को गड्ढामुक्त किया जाए। साथ ही सड़क पर किए गए अतिक्रमण को तत्काल हटाया जाए, ताकि यातायात की व्यवस्था सुचारु हो सके। श्री पाठक ने कहा कि शहर के समस्त चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा व सिग्नल लाइट लगाई जाए सहित विभिन्न मांगें शामिल हैं। इस अवसर पर छोटेलाल, शाहिद अहमद, हलधर दुबे व वीरेंद्र यादव आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी