प्रधानमंत्री के वर्चुअल संवाद को लगेंगे एलईडी स्क्रीन

जागरण संवाददाता आजमगढ़ अपर जिलाधिकारी प्रशासन/प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय नरेंद्र सिंह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 06:49 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 06:49 PM (IST)
प्रधानमंत्री के वर्चुअल संवाद को लगेंगे एलईडी स्क्रीन
प्रधानमंत्री के वर्चुअल संवाद को लगेंगे एलईडी स्क्रीन

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : अपर जिलाधिकारी प्रशासन/प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय नरेंद्र सिंह ने समस्त नगर पालिका/नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि 'पीएम स्वनिधि योजना' के लाभार्थियों से प्रधानमंत्री जी के वर्चुवल संवाद के लिए अपने क्षेत्र में बड़ी एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था सुनिश्चत करें। यह कार्यक्रम 27 अक्टूबर को सभी नगर निकायों में होना है और इसके लिए किसी बड़े हाल की व्यवस्था होनी है।

इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधिगण, नगर आयुक्त, समस्त अधिशासी अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहेंगे। इसका लाइव प्रसारण देखने के लिए जनप्रतिनिधिगण एवं निकाय में गठित टाउन वेडिग कमेटी के सदस्यों एवं बैंकर्स को भी आमंत्रित करने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा एडीएम ने समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि महिला पथ विक्रेताओं को कार्यक्रम में शामिल कर पीएम स्वनिधि योजनान्तर्गत लाभान्वित किया जाए।

chat bot
आपका साथी