वोटिग से एक दिन पहले प्रधान पद की प्रत्याशी की मौत

--दुखद -ब्लाक तरवां की ग्राम पंचायत पिछवार के महिला आरक्षित सीट से लड़ रहीं थीं चुनाव

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 06:52 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 06:52 PM (IST)
वोटिग से एक दिन पहले प्रधान पद की प्रत्याशी की मौत
वोटिग से एक दिन पहले प्रधान पद की प्रत्याशी की मौत

--दुखद ::::

-ब्लाक तरवां की ग्राम पंचायत पिछवार के महिला आरक्षित सीट से लड़ रहीं थीं चुनाव

-पिछले चार-पांच दिनों से तबीयत थी खराब, दोपहर में दुनिया छोड़ चलीं

-गांव का मतदान स्थगित, नए सिरे से संपन्न होगी चुनाव प्रक्रिया

जागरण संवाददाता, मेहनाजपुर (आजमगढ़): चुनावी गहमागहमी के बीच मतदान के एक दिन पूर्व महिला आरक्षित सीट पर प्रधान पद की प्रत्याशी का हृदयगति रुक जाने से निधन हो गया। जिससे गांव में चुनावी प्रचार को शोर थम गया। प्रत्याशी मौत के बाद इस ग्राम पंचायत का चुनाव स्थगित कर दिया गया है। अब नए सिरे चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी।

विकास खंड तरवां के थाना मेहनाजपुर ग्राम पंचायत भरपुर पिछवार में प्रधान पद (महिला आरक्षित सीट) की प्रत्याशी कमला देवी (62) पत्नी राम जीतराम पिछले चार-पांच दिनों से अस्वस्थ चल रही थीं। रविवार को दोपहर उनकी हृदय गति रुकने से निधन हो गया। कमला देवी के एक पुत्र सुभाष राम, जो शिक्षामित्र है। पति राम जीतराम किसान हैं। चार पुत्रियां हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। थाना प्रभारी मेंहनाजपुर अरविद कुमार पांडेय ने बताया कि इस संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। इधर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला ने बताया कि पिछवार गांव का चुनाव स्थगित कर दिया गया है।नए सिरे से चुनाव की प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी। इसके लिए आदेश जारी किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी