प्रवासियों की तैयार करें सूची, दिया जाएगा एक हजार

फूलपुर (आजमगढ़) एसडीएम वागीश कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में सोमवार को क्षेत्र पंचायत सभागार में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सुपरवाइजर व लेखपालों की सयुक्त बैठक हुई। उन्होंने निर्देश दिए कि गैर सरकारी माध्यम से अन्य प्रांतों व जिलों से आने वाले प्रवासियों का चिह्नित करें।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 06:55 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 06:55 PM (IST)
प्रवासियों की तैयार करें सूची, दिया जाएगा एक हजार
प्रवासियों की तैयार करें सूची, दिया जाएगा एक हजार

जासं, फूलपुर (आजमगढ़): एसडीएम वागीश कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में सोमवार को क्षेत्र पंचायत सभागार में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सुपरवाइजर व लेखपालों की संयुक्त बैठक हुई।

उन्होंने निर्देश दिए कि गैर सरकारी माध्यम से अन्य प्रांतों व जिलों से आने वाले प्रवासियों का चिह्नित करें। उनके खाता और आधार नंबर उपलब्ध कराकर सूची तैयार कर फीडिग कराएं। बताया कि सरकारी साधन से आने वालों की सूची तैयार हो गई है। जिससे उसमें कोई दिक्कत नहीं है।सरकार द्वारा एक मई से अब तक आने वाले प्रवासियों को एक हजार रुपये और राशन सामग्री किट देने का निर्देश है तहसीलदार नवीन प्रसाद, उर्मिला पांडेय, रुदल सिंह, आशा, इंद्रावती, इंदु दुबे सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व लेखपाल थे।

chat bot
आपका साथी