राज्यपाल के आगमन को लेकर तेज हुई तैयारी

जागरण संवाददाता आजमगढ़ राज्यपाल आनंदीबेन पटले के एक से सात नवंबर के बीच जनपद आगमन की स

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 05:47 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 05:47 PM (IST)
राज्यपाल के आगमन को लेकर तेज हुई तैयारी
राज्यपाल के आगमन को लेकर तेज हुई तैयारी

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: राज्यपाल आनंदीबेन पटले के एक से सात नवंबर के बीच जनपद आगमन की सूचना के बाद प्रशासनिक सक्रियता बढ़ गई है। कोटवा सर्किट हाउस से लेकर कलेक्ट्रेट तक सड़क को चमकाने का कार्य शुरू हो गया है। साथ ही इंटौरा चंडेश्वर स्थित मंडलीय जिला कारागार के संभावित निरीक्षण को देखते हुए जिला मुख्यालय से लेकर जेल तक सड़क किनारे पटरियों की सफाई का कार्य भी तेज हो गया है। पंचायती राज विभाग के सफाईकर्मियों की पूरी टीम ही उतार दी गई है।

राज्यपाल जनपद आगमन पर कलेक्ट्रेट में विकास कार्यों की विभागवार समीक्षा करेंगी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से भी मुलाकात कर सकती हैं। डीएम राजेश कुमार ने विकास योजनाओं की सूची तैयार करने की जिम्मेदारी सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला को दी है। जबकि प्रशानिक व्यवस्था की जिम्मेदारी एडीएम(प्रशासन) नरेंद्र सिंह को सौंपी है। ग्राम पंचायत बयासी,बेलनाडीह, घोरठ और छतवारा से लेकर जेल तक सफाई अभियान चलाया। सीपी यादव, गुलाब चौरसिया, वीरेंद्र कुमार, नंदू,राज बहादुर चौधरी, अरविद कुमार, मोहम्मद दिलदार, दीपा आदि सफाईकर्मी थे।

chat bot
आपका साथी