तैयारियां पूरी, विश्वकर्मा पूजा आज

-उत्साह -मंदिर से लेकर मोटर गैराज की साफ-सफाई में जुटे रहे लोग -अनुपयोगी सामान

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 06:07 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 06:07 PM (IST)
तैयारियां पूरी, विश्वकर्मा पूजा आज
तैयारियां पूरी, विश्वकर्मा पूजा आज

-उत्साह ::::::

-मंदिर से लेकर मोटर गैराज की साफ-सफाई में जुटे रहे लोग

-अनुपयोगी सामान खरीदने के लिए सुबह से घूमते रहे कबाड़ी

-दुकानों की सजावट के लिए फूलमाला, झंडी-पताका की बिक्री

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा शुक्रवार को धूमधाम से की जाएगी। तकनीकी कार्य से जुड़े लोगों में इस पर्व को लेकर खासा उत्साह रहा।दीपावली की तरह से मोटर गैराज से लेकिन विश्वकर्मा मंदिर की साफ-सफाई और रंगाई-पोताई की गई।

सरकारी प्रतिष्ठानों में रोडवेज, लोकनिर्माण विभाग के कार्यशाला कर्मचारियों में उत्साह पूरा था।शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में यही हाल रहा। प्रतिष्ठानों की सजावट के लिए बाजारों में फूलमाला, झंडी-पताका की दुकानें सज गई थीं, तो पूजन सामग्री के साथ फल और मिष्ठान की भी खूब खरीदारी हुई।हालांकि, कोरोना को देखते हुए इस बार भी कहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन की खबर तो नहीं है, लेकिन पूजा में कोई कमी न रह जाए, इसकी चिता हर कोई कर रहा था।खास बात यह कि जिस तरह से लोग होली, दीपावली में अपने लोगों को आमंत्रित करते हैं उसी तरह से इस पूजा पर्व में मोटर गैराज वालों ने उन लोगों को विशेष रूप से आमंत्रित किया है, जिनकी गाड़ी की उनके यहां होती है।

chat bot
आपका साथी