तैयारियां पूरी, यूपी बोर्ड अंक सुधार परीक्षा आज से

-सुबह हाईस्कूल व शाम की पाली में इंटर के परीक्षार्थी शामिल होंगे -सवा दो घंटे का होगा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 07:38 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 07:38 PM (IST)
तैयारियां पूरी, यूपी बोर्ड अंक सुधार परीक्षा आज से
तैयारियां पूरी, यूपी बोर्ड अंक सुधार परीक्षा आज से

-सुबह हाईस्कूल व शाम की पाली में इंटर के परीक्षार्थी शामिल होंगे

-सवा दो घंटे का होगा पेपर, 1431 छात्र-छात्राओं ने कराया रजिस्ट्रेशन

जागरण संवाददाता, अंबारी (आजमगढ़): यूपी बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की अंक सुधार परीक्षा जनपद में 18 सितंबर से छह अक्टूबर तक कराई जाएगी। केंद्रों के निर्धारण के साथ ही कापी और पेपर परीक्षा केंद्रों पर भेज दिया गया है। अंक सुधार परीक्षा सवा तीन घंटे की जगह सवा दो घंटे की होगी। कोरोना के चलते वर्ष 2021 की बोर्ड परीक्षा माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा नहीं कराई गई थी। परिषद ने अपने फार्मूले के आधार पर छात्र-छात्राओं को अंक प्रदान करते हुए परिणाम घोषित किया गया था। परिणाम घोषित करने के साथ ही बोर्ड ने असंतुष्ट छात्र-छात्राओं को अंक सुधारने का एक मौका दिया है। बोर्ड द्वारा परीक्षा कार्यक्रम घोषित किया है। जनपद में आठ परीक्षा केंद्रों पर 1431 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। सभी परीक्षा केंद्रों के केंद्र व्यवस्थाकों को पेपर, कापी के साथ ही आवश्यक सामग्री उपलब्ध करा दिया गया है। फूलपुर तहसील में जनता इंटर कालेज अंबारी को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा वायस रिकार्डर एवं सीसीटीवी कैमरा की नजर में होगी। प्रधानाचार्य जनता इंटर कालेज अंबारी हरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कोविड गाइड लाइन के अनुसार परीक्षा होगी। सुबह की पाली आठ बजे से सवा दस बजे जबकि शाम की पाली में दो बजे से सवा चार बजे तक परीक्षा होगी।

chat bot
आपका साथी