तैयारियां पूरी, कल पूजे जाएंगे भगवान विश्वकर्मा

-परंपरा -तकनीकी प्रतिष्ठानों की साफ-सफाई में जुटे रहे संचालक -पीडब्ल्यूडी कार्यशाल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 05:57 PM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 05:57 PM (IST)
तैयारियां पूरी, कल पूजे जाएंगे भगवान विश्वकर्मा
तैयारियां पूरी, कल पूजे जाएंगे भगवान विश्वकर्मा

-परंपरा ::::

-तकनीकी प्रतिष्ठानों की साफ-सफाई में जुटे रहे संचालक

-पीडब्ल्यूडी कार्यशाला व विश्वकर्मा मंदिर में रंग-रोगन

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : शिल्पदेव भगवान विश्वकर्मा की पूजा को लेकर तकनीकी प्रतिष्ठानों में तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं।निजी प्रतिष्ठानों की साफ-सफाई में लोग जुटे रहे तो वहीं लोकनिर्माण विभाग के कार्यशाला, विश्वकर्मा मंदिर में प्रतिमा का रंग-रोगन किया गया। इसी तरह रोडवेज के कार्यशालाओं में साफ-सफाई का चरम पर नजर आया।

तकनीकी संस्थानों, मोटर गैराजों, वाहन एजेंसियों आदि में अनुपयोगी सामान की छंटाई की गई। बाजारों में भी पूजा के सामानों की खरीदारी के कारण चहल-पहल देखने को मिली। मुख्य चौक, सिधारी, मातवरगंज व रेलवे स्टेशन रोड स्थिति फोटो फ्रेमिग का काम करने वालों ने भगवान विश्वकर्मा के चित्र को मढ़कर रख दिया है, तो खरीदारों की भीड़ भी उनके यहां पहुंचने लगी है। खास बात यह कि दुकान किसी की हो, लेकिन इस पूजा से कोई परहेज नहीं करता। भले पूजा खुद न करें, लेकिन दुकान पर काम करने वाले कारीगरों से ही सही, पूजा जरूर कराते हैं। उधर पूजा के लिए अधिकतर स्थानों पर पुरोहितों को पहले से आमंत्रित किया गया है, ताकि कहीं कोई समस्या न हो।

chat bot
आपका साथी