राजकीय मेडिकल कालेज में ओपीडी सेवा की तैयारी

जागरण संवाददाता चक्रपानपुर (आजमगढ़) राजकीय मेडिकल कालेज में ओपीडी और इमरजेंसी इलाज

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Dec 2020 10:32 PM (IST) Updated:Mon, 21 Dec 2020 10:32 PM (IST)
राजकीय मेडिकल कालेज में ओपीडी सेवा की तैयारी
राजकीय मेडिकल कालेज में ओपीडी सेवा की तैयारी

जागरण संवाददाता, चक्रपानपुर (आजमगढ़) : राजकीय मेडिकल कालेज में ओपीडी और इमरजेंसी इलाज के लिए पहुंचने वालों को बहुत जल्द राहत मिलने वाली है। दोनों सेवाएं एक सप्ताह के अंदर शुरू हो जाएंगी। शासन द्वारा राजकीय मेडिकल कालेज व सुपर फैसिलिटी अस्पताल कोविड-19 को समर्पित होने के बाद मार्च माह से यहां सामान्य मरीजों के इलाज के साथ इनडोर व्यवस्था, आपरेशन व इमरजेंसी सेवाएं पूरी तरह रोक दी गई थीं।

इधर कोरोना संक्रमित मरीजों की निरंतर घटती संख्या के मद्देनजर एक माह से यद्यपि सांकेतिक रूप से ओपीडी बहाल कर दी गई है परंतु अभी भी यहां मरीजों को भर्ती करने तथा आपरेशन की सुविधा बहाल नहीं हुई है। इससे नान कोविड मरीजों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। लोगों की समस्याओं के मद्देनजर मेडिकल कालेज प्रशासन ने इस दिशा में भी प्रयास तेज कर दिया है। यदि सबकुछ ठीक रहा तो एक सप्ताह के अंदर यहां नान कोविड मरीजों (सामान्य मरीजों) को भर्ती कर उनके मुकम्मल इलाज तथा आपरेशन की सुविधा भी बहाल हो जाएगी। प्रधानाचार्य डाक्टर आरपी शर्मा ने कहा कि शासन का सख्त निर्देश है कि कोविड-19 मरीजों के इलाज में किसी भी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए। ऐसे में पूरा कालेज प्रशासन, डाक्टर व अन्य स्टाफ कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहा है परंतु नान कोविड मरीजों को भी दिक्कत न हो, इसके लिए कालेज प्रशासन अलग से तैयारी करने में जुटा है। इसके लिए पुराने आइसोलेशन वार्ड में नान कोविड मरीजों को भर्ती करने की दिशा में तैयारी अंतिम दौर में पहुंच गई है। यहां भी सेंट्रल आक्सीजन सप्लाई का काम पूरा हो चुका है। इसके अतिरिक्त कोविड-19 मरीजों के लिए निर्धारित बेड को छोड़कर हास्पिटल के मेडिसिन तथा सर्जरी सहित अन्य वार्डों में भी सामान्य मरीजों को इलाज की सुविधा बहाल की जाएगी। उन्होंने कहा कि तैयारियों के मद्देनजर चिकित्सा अधीक्षक डा. एमके गुप्ता, नोडल अधिकारी डा. दीपक पांडेय, सहायक चिकित्सा अधीक्षक डा. नियाज हसन लगे हैं। बस शासन के फरमान का इंतजार है। डा. आरपी शर्मा ने इस बात पर जरूर जोर दिया कि कोविड-19 मरीजों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होने पाएगी।

chat bot
आपका साथी