दूसरी लहर में पहली बार पाजिटिव रिपोर्ट शून्य

-कोरोना को हराना है -तीसरी लहर से बचने को दो गज की दूरी मास्क लगाना जरूरी करना ह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 05:38 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 05:38 PM (IST)
दूसरी लहर में पहली बार पाजिटिव रिपोर्ट शून्य
दूसरी लहर में पहली बार पाजिटिव रिपोर्ट शून्य

-कोरोना को हराना है :::

-तीसरी लहर से बचने को दो गज की दूरी, मास्क लगाना जरूरी करना होगा पालन

-3747 लोगों के सैंपल की जांच, नौ नए हुए स्वस्थ

-7,12,444 में 6,75,099 की रिपोर्ट आई निगेटिव जागरण संवाददाता, आजमगढ़: वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ जंग जारी है। टीकाकरण को लेकर जनपदवासियों में काफी उत्साह है। जिसका सकारात्मक परिणाम लगातार दिख रहा है। कोरोना संक्रमित मरीजों का ग्राफ गिरता जा रहा है। कोरोना की दूसरी लहर में पहली बाद रविवार को आई रिपोर्ट के अनुसार 3747 लोगों के सैंपल लिए गए, लेकिन एक भी नया कोरोना पाजिटिव मरीज नहीं मिला। जिले के लिए यह सुखद खबर है लेकिन तीसरी लहर से बचने के लिए दो गज की दूरी, मास्क लगाना जरूरी है का अनुपालन करना ही पड़ेगा। उधर, नौ और मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए।

मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एके मिश्रा ने बताया कि अब तक कुल 17,826 पाजिटिव मरीज मिले हैं, जिसमें से अब तक 17,552 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं, जबकि अभी 49 सक्रिय केस हैं। अब तक कुल 225 मरीजों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 7,12,444 सैंपल में 7,10,410 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। जिसमें 6,75,099 रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि अभी 2,034 रिपोर्ट का इंतजार है।

chat bot
आपका साथी