बकरीद पैकेज == लोहरा गांव में पुलिस का पहरा

जागरण संवाददाता अमिलो (आजमगढ़) मुबारकपुर थाना क्षेत्र के लोहरा गांव में एक दिन पहले से ह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Jul 2021 04:59 PM (IST) Updated:Wed, 21 Jul 2021 04:59 PM (IST)
बकरीद पैकेज == लोहरा गांव में पुलिस का पहरा
बकरीद पैकेज == लोहरा गांव में पुलिस का पहरा

जागरण संवाददाता, अमिलो (आजमगढ़): मुबारकपुर थाना क्षेत्र के लोहरा गांव में एक दिन पहले से ही पुलिस का सख्त पहरा रहा। संगीनों के साए में बकरीद की नजाम अदा की गई तो बगल के गांव में पशुओं की कुर्बानी हुई।

बकरीद के साथ हर साल लोहरा गांव चर्चा का विषय बन जाता है। इस गांव में बकरीद पर जानवर की कुर्बानी करने की अनुमति नहीं होती। विगत तीन दशकों से यहां कुर्बानी पर रोक लगाई गई है। कारण कि एक गांव यहां कुर्बानी करने को लेकर विवाद हो गया था। तबसे अब तक गांव में कुर्बानी पर रोक है।

पूर्व के आदेश का पालन कराने के लिए गांव में तहसीलदार अनिल पाठक, इंस्पेक्टर सुरेंद्र प्रताप सिंह फोर्स के साथ कैंप किए हैं, तो जगह-जगह पीएसी के जवान तैनात किए गए हैं। कैंप में सठियांव के प्रभारी पशु चिकित्सा अधिकारी रजनीश यादव, डाक्टर राजू, लोहरा चौकी प्रभारी अश्वनी कुमार मिश्रा, कानूनगो कैलाश यादव आदि मौजूद थे। इसके अलावा उपजिलाधिकारी वागीश शुक्ला, क्षेत्राधिकारी सिद्धार्थ तोमर भी जायजा पहुंचे।

chat bot
आपका साथी