बगैर जीपीएस के कंबाइन मशीन को पुलिस ने पकड़ा

जागरण संवाददाता अंबारी (आजमगढ़) फूलपुर क्षेत्र के खोरासो गांव में धान काट रही कंबाइन म

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 05:20 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 05:20 PM (IST)
बगैर जीपीएस के कंबाइन मशीन को पुलिस ने पकड़ा
बगैर जीपीएस के कंबाइन मशीन को पुलिस ने पकड़ा

जागरण संवाददाता, अंबारी (आजमगढ़): फूलपुर क्षेत्र के खोरासो गांव में धान काट रही कंबाइन मशीन को कोतवाली पुलिस ने कब्जे में लिया। मशीन में जीपीएस न लगने के कारण पुलिस ने कार्रवाई की। जियाउद्दीन पुत्र इलियास निवासी पारा थाना सरायमीर की कंबाइन मशीन धान काटने अंबेडकरनगर जनपद ले जाई जा रही थी। मशीन देख खोरासो गांव के किसानों ने धान काटने को कहा। किसानों की बात मानकर चालक ने मशीन से धान काटना शुरू किया। इस बीच किसी ने इसकी सूचना फूलपुर कोतवाली में दे दी। कोतवाली पुलिस ने धान काट रही कंबाइन मशीन में चेकिग किया तो उसमें जीपीएस नहीं लगा था। घटना शनिवार की दोपहर एक बजे की है। कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि मशीन में जीपीएस नहीं लगा है। मशीन को कोतवाली लाया गया है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी