पुलिस व आरएएफ ने किया रूटमार्च

आजमगढ़ : त्योहार को लेकर आरएएफ व पुलिस के जवानों ने मंगलवार की शाम को शहर में रूट मार्च किया। इस दौर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 11:39 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 11:39 PM (IST)
पुलिस व आरएएफ ने किया रूटमार्च
पुलिस व आरएएफ ने किया रूटमार्च

आजमगढ़ : त्योहार को लेकर आरएएफ व पुलिस के जवानों ने मंगलवार की शाम को शहर में रूट मार्च किया। इस दौरान उन्होंने शहर वासियों को सुरक्षा का एहसास दिलाया। पुलिस व आरएएफ जवानों को रूट मार्च करते देख लोग एक बार किसी अनहोनी की घटना से सशंकित हो उठे थे। जब उन्हें जानकारी हुई कि एहतियात के तौर पर यह रूट मार्च किया जा रहा है तो उन्होंने राहत की सांस ली।

सीओ सिटी अजय कुमार, रैपिड एक्शन फोर्स के डिप्टी कमांडेट बल्देव ¨सह, शहर कोतवाल योगेंद्र बहादुर ¨सह के नेतृत्व में रूट मार्च शहर के पहाड़पुर तिराहा से शुरू हुआ जो तकिया, कोट, सीताराम, दलालघाट, कालीनगंज, एलवल काली चौरा, एलवल, बड़ादेव, चौक, पुरानी कोतवाली, जामा मस्जिद, पुरानी सब्जी मंडी, कटरा, बदरका, पांडेय बाजार, ब्रह्मस्थान होते हुए पहाड़पुर तिराहे पर पहुंच कर समाप्त हुआ। रूट मार्च के दौरान पुलिस व आरएएफ के जवानों के साथ शहर के सभी चौकी प्रभारी भी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी