अन्न महोत्सव के दिन पीएम के संबोधन का होगा लाइव प्रसारण

-तैयारी की समीक्षा -सजीं रहेंगी उचित दर की दुकानें निश्शुल्क राशन वितरण की लगेगी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 07:39 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 07:39 PM (IST)
अन्न महोत्सव के दिन पीएम के संबोधन का होगा लाइव प्रसारण
अन्न महोत्सव के दिन पीएम के संबोधन का होगा लाइव प्रसारण

-तैयारी की समीक्षा ::::::

-सजीं रहेंगी उचित दर की दुकानें, निश्शुल्क राशन वितरण की लगेगी स्टैंडी

-राशन व ई-पास मशीनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश जागरण संवाददाता, आजमगढ़: जिले में पांच अगस्त को आयोजित होने वाले अन्न महोत्सव को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी तेज हो गई है। एडीएम प्रशासन नरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। जिसमें तैयारियों की समीक्षा की गई।

एडीएम प्रशासन को डीएसओ सुनील कुमार पुष्कर ने अवगत बताया कि अन्न महोत्सव के लिए जिले की सभी उचित दर दुकानों पर टेलीविजन के माध्यम से प्रधानमंत्री के संबोधन का सजीव प्रसारण किया जाएगा। बताया कि सूचना विभाग से समन्वय स्थापित कर सभी कोटे की दुकानों पर निश्शुल्क राशन वितरण की स्टैंडी लगाने का कार्य प्रगति पर है। निश्शुल्क राशन वितरण के लिए उपलब्ध कराए गए बैग को सभी कोटे की दुकानों पर उपलब्ध करा दिया गया है। एडीएम प्रशासन ने निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत आयोजन दिन वितरित किए जाने वाले निश्शुल्क राशन के लिए सभी आवश्यक प्रबंध समय से पूर्ण कर लिए जाएं। आयोजन स्थलों पर कोविड हेल्प डेस्क स्थापित की जाए और कोविड प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन सुनिश्चित हो। कार्यक्रम स्थल पर स्वच्छता व्यवस्था, सजावट इत्यादि सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। कार्यक्रम के लिए तैनात सभी सेक्टर एवं नोडल अधिकारी आवंटित कार्यक्रम स्थल का पहले से ही भ्रमण कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लें। सभी दुकानों पर राशन एवं ई-पास मशीनों की उपलब्धता भी समय से सुनिश्चित की जाए। सभी आयोजन स्थलों पर पुलिस का पर्याप्त प्रबंध रखने के लिए पुलिस अधिकारियों की तैनाती कराना सुनिश्चित कराएं। समस्त खंड विकास अधिकारी, क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक सहित संबंधित अधिकारी थे।

chat bot
आपका साथी