ॐ नम: शिवाय के उद्घोष से गुंजायमान फूलपुर

जागरण संवाददाता फूलपुर (आजमगढ़) सावन में शिव भक्त जहां शिवालयों में पूजा-अर्चना पुष्प जल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 04:33 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 04:33 PM (IST)
ॐ नम: शिवाय के उद्घोष से गुंजायमान फूलपुर
ॐ नम: शिवाय के उद्घोष से गुंजायमान फूलपुर

जागरण संवाददाता, फूलपुर (आजमगढ़) : सावन में शिव भक्त जहां शिवालयों में पूजा-अर्चना, पुष्प, जल अर्पित कर रहे हैं, वहीं फूलपुर कस्बा 24 घंटे ऊॅं नम: शिवाय के उद्घोष से गुंजायमान हो रहा है। नागा बाबा मंदिर में ढोल-मंजीरे की ध्वनि के बीच इस स्वर को सुन आने-जाने वाले राहगीर भी कुछ देर के लिए रुक जाते हैं।

इसमें कस्बे के महिला व बच्चे भी शामिल हो रहे हैं। सावन के पूरे महीने भर चलने वाले इस जप के आयोजक बाबा वैशाली दास ने बताया कि सुबह-शाम भंडारा भी चल रहा है। ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाने का तात्पर्य यह कि इस मंत्र का वह लोग भी श्रवण करें, जो मंदिर में नहीं आ पा रहे हैं। अड़बंग दास ने बताया कि पहले यह आयोजन बाबा परमहंस मंदिर में होता था। इस वर्ष नागा बाबा में कराने पर सहमति बनी। आयोजन में चंदू पंडित, महंत राय, प्रमोद सिंह, चंदन गुप्ता, श्रवण गोस्वामी, परमहंस गोड़, अनिल प्रजापति, गोवर्धन जायसवाल, संतोष जायसवाल आदि सहयोग कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी