तेज हवा से दो मुर्गी फार्म ध्वस्त, पास खड़े पांच बच्चे जख्मी

जागरण संवाददाता सगड़ी (आजमगढ़) सगड़ी तहसील क्षेत्र के चौको खुर्द गांव में रविवार को अपरा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 07:25 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 07:25 PM (IST)
तेज हवा से दो मुर्गी फार्म ध्वस्त, पास खड़े पांच बच्चे जख्मी
तेज हवा से दो मुर्गी फार्म ध्वस्त, पास खड़े पांच बच्चे जख्मी

जागरण संवाददाता, सगड़ी (आजमगढ़): सगड़ी तहसील क्षेत्र के चौको खुर्द गांव में रविवार को अपराह्न तीन बजे तेज हवा से दो मुर्गी फार्म ध्वस्त हो गए। इस दौरान वहां मौजूद पांच बच्चे घायल हो गए। सैकड़ों मुर्गियां भी मर गईं।

नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान सर्वेश यादव की दो मुर्गी फार्म गांव के बाहर आसपास हैं। तेज हवा से दीवार गिरने के कारण सैकड़ों मुर्गियां मर गईं।वहीं पास में खड़े नितेश (6) पुत्र सर्वेश, मुकेश (11) पुत्र राजेश, सूर्यांश (11) पुत्र बृजेश, सूर्यांश (7) पुत्र गिरजेश, आदर्श (10) पुत्र रामहंस घायल हो गए।ग्राम प्रधान ने बताया कि दो हजार की क्षमता के मुर्गी फार्म बनाए गए थे। मुर्गी फार्म गिरने से लाखों की क्षति हुई है।मरी हुई मुर्गियों को जेसीबी से मिट्टी में दफनाया गया।

chat bot
आपका साथी