त्रुटिपूर्ण परीक्षाफल को लेकर प्रदर्शन

आजमगढ़ : पिछले दो वर्षों से व्यावसायिक शिक्षा विभाग द्वारा जारी परीक्षा फल में त्रुटि को सुधारने की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश आईटीआई छात्र संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को सड़क पर प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 08:41 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 12:29 AM (IST)
त्रुटिपूर्ण परीक्षाफल को लेकर प्रदर्शन
त्रुटिपूर्ण परीक्षाफल को लेकर प्रदर्शन

आजमगढ़ : पिछले दो वर्षों से व्यावसायिक शिक्षा विभाग द्वारा जारी परीक्षा फल में त्रुटि को सुधारने की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश आईटीआई छात्र संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को सड़क पर प्रदर्शन किया। साथ ही मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा गया। रविशंकर मौर्या ने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद के कारगुजारियों के कारण आईटीआई छात्र अनेक परेशानियों से जूझ रहे हैं। आनलाइन व्यवस्था के नाम पर प्रत्येक परीक्षा के पूर्व परीक्षा आवेदन फार्म भरवा कर परीक्षा भी हो चुकी है। इसके बाद भी पिछले दो वर्षों से अपूर्ण परीक्षाफल घोषित किया जा रहा है। परीक्षा फल अपूर्ण होने के कारण आपरेंटिस एवं नौकरी मिलने के बाद भी निकाल दिया जा रहा है। रोजगार पाने के बाद भी नौकरी से हाथ धोना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति में छात्रों के परीक्षा फल को त्रुटि में सुधार कर परिणाम घोषित किया जाए। साथ ही चेतावनी दी गई कि अगर समस्या को समाप्त नहीं किया गया तो सड़क पर उतर कर आंदोलन तेज करेंगे। इस मौके पर संजय कुमार मिश्रा, दुर्गेंश पांडेय, नूर मोहम्मद, सतीश यादव, ज्ञानदीप आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी