पेंशनर्स अब घर बैठे जमा करेंगे जीवन प्रमाण पत्र

जागरण संवाददाता आजमगढ़ कोविड 19 महामारी के रोकथाम एवं बचाव को ध्यान में रखते हुए सरक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 05:22 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 05:22 PM (IST)
पेंशनर्स अब घर बैठे जमा करेंगे जीवन प्रमाण पत्र
पेंशनर्स अब घर बैठे जमा करेंगे जीवन प्रमाण पत्र

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: कोविड 19 महामारी के रोकथाम एवं बचाव को ध्यान में रखते हुए सरकार ने निर्देश दिया है कि अधिक व्यक्तियों को एक जगह पर एकत्रित न होना है। अधिक उम्र के व्यक्ति भीड़ वाले स्थानों पर न जाएं। इसलिए शासन ने पेंशनरों को भी राहत दी है। पेंशनरों को अपना जीवन प्रमाण- पत्र देने के लिए कोषागार में जाने की आवश्यकता नहीं है। जीवन प्रमाण पत्र देने के लिए सरकार ने जीवन प्रमाण पत्र वेसाइट जीवनप्रमाणडाटजीओवीडाटइन पर सुविधा प्रदान की गई है।

मुख्य कोषाधिकारी विजय शंकर पेंशनरों से कहा है कि निर्धारित प्रारूप पर अपना प्रार्थना पत्र स्कैन करके स्वयं अथवा अपने पुत्र,पुत्री के ई-मेल आइडी से कोषागार के ई मेल आइडी टीओएजेडएएटदीरेटडाटएनआइसीडाटइन पर प्रेषित करें। बताया कि यह सुविधा उन्हीं पेंशनरों को अनुमन्य होगी जिनके लाइफ सर्टिफिकेट मार्च 2021 से जून 2021 के मध्य देय हैं।

chat bot
आपका साथी