जिदा को मृतक दिखाकर बंद कर दी पेंशन

जागरण संवाददाता अतरौलिया (आजमगढ़) वृद्धा पेंशन प्राप्त कर रहे व्यक्ति को जिदा रहने के ब

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Jun 2021 05:29 PM (IST) Updated:Tue, 08 Jun 2021 05:29 PM (IST)
जिदा को मृतक दिखाकर बंद कर दी पेंशन
जिदा को मृतक दिखाकर बंद कर दी पेंशन

जागरण संवाददाता, अतरौलिया (आजमगढ़) : वृद्धा पेंशन प्राप्त कर रहे व्यक्ति को जिदा रहने के बावजूद मृत दिखा दिया गया। अतरौलिया ब्लाक के चतुरपुर मधईपट्टी गांव के त्रिलोकी नाथ त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई कि लगभग दो वर्ष पूर्व वृद्धा पेंशन के लिए आनलाइन आवेदन किया। वृद्धा पेंशन स्वीकृत हुई और एक वर्ष तक उसका लाभ भी मिला, उसके बाद मिलना बंद हो गया। पता किया तो जानकारी हुई कि मुझे मृत दिखा दिया गया है। जिदा होने का प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड की प्रति भी ग्राम विकास अधिकारी को दी गई, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। गांव के कई लोगों के साथ भी ऐसा किया गया है।बताया कि इस मामले में ब्लाक एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी के कार्यालय में कई बार प्रार्थना पत्र भी दिया गया, लेकिन कुछ नहीं हुआ।इसी तरह से ग्राम पंचायत पकरडीहा की संतला पत्नी हौसला वर्मा को भी छह माह पूर्व जिदा होने के बावजूद मृत दिखा दिया गया था।

इस संबंध में ग्राम विकास अधिकारी राजकुमार ने कहा कि ग्राम प्रधान को मैंने सत्यापन के लिए दिया था। उन्हीं की रिपोर्ट को सही मानकर फाइल आगे भेज दिया। प्रधान ने गुमराह किया है। खंड विकास अधिकारी विनोद कुमार बिद का कहना है कि अभी तक दो लोगों की शिकायत मेरे पास आई है। पूरे मामले की जांच कराकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी