सेहदा में पंडाल तैयार, आज 130 मेधावियों को मिलेगा लैपटाप

- तैयारी - पूर्व मुख्यमंत्री व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव करेंगे छात्रों को प्रोत्साहि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 05:57 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 05:57 PM (IST)
सेहदा में पंडाल तैयार, आज 130 मेधावियों को मिलेगा लैपटाप
सेहदा में पंडाल तैयार, आज 130 मेधावियों को मिलेगा लैपटाप

- तैयारी

- पूर्व मुख्यमंत्री व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव करेंगे छात्रों को प्रोत्साहित

- बारिश के कारण गीले मैदान को ठीक करने में लगे रहे मजदूर

- पदाधिकारी और विधायक करते रहे कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आगमन की तैयारियां पूरी हो गई हैं। देर शाम जिले में पहुंचे अखिलेश गुरुवार को सेहदा गांव स्थित श्री दुर्गा जी इंटर कालेज में जिले के 130 मेधावियों को लैपटाप वितरित करेंगे। कार्यक्रम स्थल पर बारिश के पानी की वजह से आ रही बाधा दूर करने में मजदूर लगे थे। परिसर में बालू डालकर कार्यक्रम लायक बनाया जा रहा था।

कार्यक्रम स्थल पर तीन पंडाल तैयार किया गया है, जिसमें दो 16 गुणे 32 फीट, एक मंच 24 गुणे 44 फीट का होगा। बड़े पंडाल में बच्चे और अभिभावक होंगे, जबकि एक नेताओं के लिए और दूसरा सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए निर्धारित होगा।जिले में 85 फीसद से अधिक अंक पाने वाले हाईस्कूल और इंटर के छात्रों को लैपटाप देने की व्यवस्था की गई है। यहां सार्वजनिक सभा को अखिलेश नहीं करेंगे, लेकिन मौजूद पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जिले की चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे। अखिलेश का कार्यक्रम भले ही सीमित हो, लेकिन नेताओं का उत्साह चरम पर दिखा। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर विधायक से लेकर पदाधिकारी तक व्यवस्था का निरीक्षण करते रहे। जहां कहीं कोई कमी नजर आ रही थी वहां कारीगरों को दिशा-निर्देश देते रहे।

chat bot
आपका साथी