गांव की विकास को पंचायत प्रतिनिधियों ने ली शपथ

विभिन्न कारणों से रिक्त हुए पदों पर संपन्न हुए पंचायत चुनाव के बाद

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 06:31 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 06:31 PM (IST)
गांव की विकास को पंचायत प्रतिनिधियों ने ली शपथ
गांव की विकास को पंचायत प्रतिनिधियों ने ली शपथ

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: विभिन्न कारणों से रिक्त हुए पदों पर संपन्न हुए पंचायत चुनाव के बाद नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों ने शनिवार को गांव की सरकार के विकास की शपथ ली। ब्लाक अधिकारियों की मौजूदगी और ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में छह ग्राम समितियों का गठन भी किया गया।

अहरौला प्रतिनिधि: आजमगढ़ प्राथमिक विद्यालय अहरौला में ग्राम पंचायत अधिकारी अरुण कुमार ने ग्राम प्रधान अहरौला कल्पना चौरसिया और ग्राम प्रधान मतलूबपुर गजाधर प्रसाद गुप्ता के साथ 11-11 ग्राम पंचायत सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। संजय पांडेय नगेंद्र हलवाई, अलगू मद्धेशिया, दीप चंद गुप्ता, सागर मद्धेशिया, रामजन्म गुप्ता, रीना अग्रहरी, उषा देवी, मालती देवी, सदरून्निशा, बिदु देवी सोनकर, रोशन, सोनी, कोमल, सोनी, रामधनी अग्रहरी, अवनीश अग्रहरि आदि थे। महराजगंज प्रतिनिधि: ब्लाक महराजगंज की ग्राम पंचायत चांदपुर के नवनिर्वाचित प्रधान इम्तियाज अहमद सहित 15 सदस्यों को ग्राम पंचायत अधिकारी रमेश सोनकर ने शपथ दिलाई। संतोष कुमार, सोनू भारती, मुनीर अहमद, परवेज, साजिद, नूरजहां, शमशाद, सुरेंद्र, तबस्सुम बानो, विद्यावती, मनोज, बबीता, रामप्रीत राव, विमला आदि थे। अंबारी प्रतिनिधि: ब्लाक पवई के प्राथमिक विद्यालय इटकोहिया में ग्राम पंचायत सचिव इंद्रेश यादव ने प्रधान ध्रुव चंद यादव व ग्राम पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई। सतीश चंद यादव, आल्हा यादव, निक्कू यादव, छोटू यादव,विशाल, सोनू, केशव, धरमू, आशुतोष, रोहित, तेजबहादुर यादव, अनिल यादव, गुलाब चंद, गुड्डू, दिनेश आदि थे। जहानागंज प्रतिनिधि: दो दिवसीय आयोजन के तहत एडीएओ पंचायत सुभाष शर्मा ने नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को शपथ दिलाई। एडीओ पंचायत ने सचिवों कहा कि सभी गांव में सबसे पहले उन कार्यों को फोकस किया जाना चाहिए जो ग्रामवासियों को सबसे अधिक आवश्यक हो। अधूरे कार्यों को भी तत्काल पूरा करने का प्रयास कराएं।

chat bot
आपका साथी