होम आइसोलेशन में रहें पंचायत चुनाव के प्रत्याशी व एजेंट

-नौ मई तक -लक्षण मालूम होने पर जांच को कंट्रोल रूम को करे सूचित -कोरोना प्राटोकाल क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 07:59 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 07:59 PM (IST)
होम आइसोलेशन में रहें पंचायत चुनाव के प्रत्याशी व एजेंट
होम आइसोलेशन में रहें पंचायत चुनाव के प्रत्याशी व एजेंट

-नौ मई तक ::::

-लक्षण मालूम होने पर जांच को कंट्रोल रूम को करे सूचित

-कोरोना प्राटोकाल का पूरी तरह करना होगा अनुपालन

-समय रहते वायरस जनित बीमारी का हो सकेगा इलाज

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: डीएम राजेश कुमार ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत की मतगणना का कार्य संपन्न कराया जा चुका है। जिले में कोविड-19 के संक्रमण के प्रकरणों में अप्रत्याशित वृद्धि परिलक्षित हो रही है। इसलिए चुनाव में प्रतिभाग करने वाले समस्त प्रत्याशी, उनके निर्वाचन अभिकर्ता एवं मतगणना अभिकर्ता नौ मई तक होम आइसोलेशन में रहें। इस दौरान उन्हें होम आइसोलेशन के समस्त प्रोटोकाल का अनुपालन करना होगा।

उन्होंने कहा कि इस दौरान यदि किसी व्यक्ति में भी कोविड-19 के लक्षण मालूम हों तो उन्हें तत्काल उनके क्षेत्र से संबंधित निगरानी समिति के माध्यम से अथवा स्वयं, प्रभारी चिकित्साधिकारी, संबंधित उप जिलाधिकारी या फिर तहसील स्तर पर स्थापित कोविड कमांड, कंट्रोल रूम या फिर जनपद स्तर पर स्थापित इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर के नंबरों पर सूचित करें, जिससे उनकी कोविड जांच कराते हुए संक्रमण की पुष्टि होने पर उचित निदान प्रारंभ किया जा सके। कहाकि सुझावों पर अमल अवश्य करें। क्योंकि मतगणना कार्य में शामिल होने और भिन्न-भिन्न व्यक्तियों के संपर्क में आने से उनके कोविड-19 वायरस जनित बीमारी से संक्रमित होने की प्रबल संभावना है, जिसके कारण संक्रमण समाज के अन्य व्यक्तियों में भी फैल सकता है।

chat bot
आपका साथी