पेंटिग से कलाकारों का सेहत के रंग योग के संग

जागरण संवाददाता आजमगढ़ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सोमवार को फाइन आर्ट सेंटर की कलाका

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 06:25 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 06:25 PM (IST)
पेंटिग से कलाकारों का सेहत के रंग योग के संग
पेंटिग से कलाकारों का सेहत के रंग योग के संग

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सोमवार को फाइन आर्ट सेंटर की कलाकार बेटियों ने योग की विभिन्न मुद्राओं को टी-शर्ट में पेंटिग से उकेरा। विभिन्न आसन को टीशर्ट में अंकित कर कलाकारों ने योग किया।

टी-शर्ट में रंगों से जिस तरह विभिन्न योग मुद्रा सजीव हो उठीं वैसे ही योग करने से मानव जीवन, स्वस्थ, तन व प्रसन्न मन से परिपूर्ण हो जाता है। योग, ध्यान की पहली सीढ़ी है और ओंकार की ध्वनि चेतना को एकाग्र कर परमात्मा में लीन करने का साधन है। इस तरह योग तन, मन और आत्मा तीनों को स्वस्थ, सुंदर और श्रेष्ठ बनाता है। कोरोना काल मे भी शारीरिक क्षमता बढ़ाने में योग सहायक है। साथ ही मानसिक अवसाद को भी कम करने में भी योग की भूमिका महत्वपूर्ण है। डा. लीना मिश्रा के निर्देशन में बालिकाओं ने अपने-अपने घरों में इस कला का चित्रण कर योग दिवस को कलात्मक ढंग से मनाया। कलाकार सुहानी, सहज प्रीत कौर, श्रद्धा ,सौम्या, अंकिता , प्रिया, आशिनी, मानवी, संचिता, प्रियांशी, स्वाति, कृष्णा, सिद्धि, अपर्णा, ऋषिका, अनीता व सबसे कम उम्र की बाल कलाकार श्लोका सहित 17 कलाकारों ने योग किया।

chat bot
आपका साथी