मूल्याकंन भुगतान को लेकर माध्यमिक शिक्षकों ने भरी हुंकार

जागरण संवाददाता आजमगढ़ मूल्यांकन भुगतान और मंहगाई भत्ते के भुगतान को लेकर उत्तर प्रदेश

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Jul 2021 06:42 PM (IST) Updated:Thu, 15 Jul 2021 06:42 PM (IST)
मूल्याकंन भुगतान को लेकर माध्यमिक शिक्षकों ने भरी हुंकार
मूल्याकंन भुगतान को लेकर माध्यमिक शिक्षकों ने भरी हुंकार

जागरण संवाददाता आजमगढ़: मूल्यांकन भुगतान और मंहगाई भत्ते के भुगतान को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक गुरुवार को मुकेरीगंज स्थित कार्यालय में जिलाध्यक्ष डा.जयशंकर मिश्र की अध्यक्षता में हुई।

जिलाध्यक्ष ने कहाकि प्रशासन वेस्ली इंटर कालेज में सब्जी बेचवाना बंद कराए और उसे अन्य जगहों पर लगवाया जाए। जिलामंत्री पंकज कुमार सिंह ने कहा कि परिषदीय परीक्षा सत्र 2018-19 के मूल्यांकन केंद्र सठियांव और 2019-20 के मूल्यांकन केंद्र डीएवी में मूल्याकंन किए शिक्षकों के पारिश्रमिक का भुगतान आज तक नहीं हुआ। जिसके शिक्षकों में काफी आक्रोश है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रतिदिन मंहगाई बढती जा रही है लेकिन सरकार शिक्षकों और कर्मचारियों का भत्ता फ्रीज कर रखी है। जबकि केंद्र सरकार ने मंहगाई भत्ते का आदेश जारी कर दिया है। बैठक के बाद शिक्षक पिता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त किया। बैठक में रामजन्म सिंह, शेर बहादुर सिंह, अबरार अहमद, सतीष श्रीवास्तव, दिनेश प्रताप, अवध नारायण आदि थे।

chat bot
आपका साथी