युवा व बच्चे संक्रामक बीमारी की चपेट में आए

जागरण संवाददाता फूलपुर (आजमगढ़) तहसील क्षेत्र की छोटी-बड़ी बाजार चट्टी-चौराहों पर या

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Sep 2021 06:34 PM (IST) Updated:Thu, 02 Sep 2021 06:34 PM (IST)
युवा व बच्चे संक्रामक बीमारी की चपेट में आए
युवा व बच्चे संक्रामक बीमारी की चपेट में आए

जागरण संवाददाता, फूलपुर (आजमगढ़) : तहसील क्षेत्र की छोटी-बड़ी बाजार चट्टी-चौराहों पर या कस्बे में बड़े से लेकर छोटे डाक्टरों के यहां बुखार पीड़ितों की भीड़ उमड़ रही है। क्षेत्र में खासकर युवा और बच्चे संक्रामक बीमारी की ज्यादा चपेट में हैं। इससे लोग काफी सहमे हुए हैं। कोरोना की मार झेल चुके लोग सतर्कता भी बरतने लगे हैं। क्षेत्रवासी अब समारोह व भीड़भाड़ इलाके में मास्क लगाना नहीं भूल रहे हैं। डा. दयाशंकर यादव, डा. राम अशीष यादव, डा. अरविद, डा. आजिम आदि ने बताया कि घबराने की बात नहीं है। मौसम बदलने से वाइरल फीवर हो रहा है। तेज बुखार में सूती कपड़ा भिगाकर सर पर पट्टी कराएं, बुखार की दवा लें तो सब ठीक हो जाएगा। एक सप्ताह तक इस बुखार का असर होगा। ठंडा व फ्रीज आदि के पानी का सेवन न करें। गर्म चीज ही खाएं और पिएं। झोला छाप से इलाज कराने में बचें। ये बुखार कंट्रोल करने के लिए एंटीबायोटिक दवा और इंजेक्शन का प्रयोग कर गांव के गरीब व असहायों से मोटी रकम लूट रहे हैं। चिकित्साधीक्षक फूलपुर डा. राम अशीष यादव ने बताया कि वायरल फीवर है। सतर्कता व साफ-सफाई पर ध्यान देने की जरूरत है। क्षेत्रवासी स्वास्थ्य केंद्र पर आएं और अच्छे डाक्टरों से इलाज कराएं।इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है। स्वास्थ्य केंद्र पर सभी सरकारी सुविधाएं उपलब्ध है।

chat bot
आपका साथी