बच्चों को वितरित किया गया ओआरएस व जिक की गोली

जागरण संवाददाता आजमगढ़ दस्त (डायरिया) के कारण बच्चों में होने वाली कमजोरी और उसकी र

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Aug 2021 08:13 PM (IST) Updated:Fri, 13 Aug 2021 08:13 PM (IST)
बच्चों को वितरित किया गया ओआरएस व जिक की गोली
बच्चों को वितरित किया गया ओआरएस व जिक की गोली

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: दस्त (डायरिया) के कारण बच्चों में होने वाली कमजोरी और उसकी रोकथाम के लिए जिले में दो अगस्त से सघन दस्त नियंत्रण पखवारा चल रहा है, जो 14 अगस्त तक चलेगा। सीएमओ डा. आईएन तिवारी ने बताया कि जनपदवासियों को डायरिया के प्रति जागरूक करने के साथ ही पांच साल से कम उम्र वाले बच्चों को ओआरएस व जिक गोली की उपलब्धता और उसके उपयोग के प्रति लोगों को जागरुक करने का कार्य किया जा रहा है। यह जिम्मेदारी आशा, एएनएम व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता निभा जा रहीं हैं।

सीएमओ ने कहा कि दस्त से होने वाली शिशु मृत्यु को शून्य स्तर तक लाने के उद्देश्य से हर साल सघन दस्त नियंत्रण पखवारा चलाया जाता है। ओआरएस व जिक के प्रयोग से डायरिया से होने वाली मृत्यु दर को शून्य किया जा सकता है, जिसके तहत ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में भ्रमण के माध्यम से आशा अपने क्षेत्र के पांच वर्ष की उम्र तक के बच्चों की सूची बनाकर उन सभी घरों में प्रति बच्चों को एक-एक ओआरएस पैकेट का वितरण किया जा रहा है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (नोडल अधिकारी) डा. संजय कुमार ने बताया कि आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर पांच साल तक के बच्चों को दस्त होने पर क्या करें की जानकारी दे रहीं हैं।

chat bot
आपका साथी