बगैर आदेश खरीदी 27.45 लाख की ठेला गाड़ी

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : किसी फर्म विशेष के माध्यम से विकास खंड पवई व फूलपुर की कुल 18

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Feb 2018 09:43 PM (IST) Updated:Sat, 03 Feb 2018 09:43 PM (IST)
बगैर आदेश खरीदी 27.45 लाख की ठेला गाड़ी
बगैर आदेश खरीदी 27.45 लाख की ठेला गाड़ी

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : किसी फर्म विशेष के माध्यम से विकास खंड पवई व फूलपुर की कुल 183 ग्राम पंचायतों में 27,45,000 रुपये के ठेला गाड़ी, फावड़ा आदि सामानों की आपूर्ति बिना किसी सक्षम अधिकारी के आदेश के ही कर दी गई। प्रकरण संज्ञान में आने के बाद मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक ¨सह ने संबंधित खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि संबंधित शासकीय धनराशि की वसूली ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सचिव से संयुक्त रूप से कराई जाए। प्रकरण की विस्तृत जांच के लिए अलग से कार्रवाई की जा रही है।

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि किसी फर्म विशेष के माध्यम से ग्राम पंचायतों में ठेला गाड़ी, फावड़ा आदि की आपूर्ति कराई गई। इसमें पवई ब्लाक की 96 व फूलपुर ब्लाक की 87 ग्राम पंचायतें शामिल हैं। संबंधित ग्राम पंचायतों में 15,000 रुपये प्रति ग्राम पंचायत की दर आपूर्ति कराए गए सामग्री के सापेक्ष भुगतान किए जाने की स्थिति संज्ञान में आई। इस प्रकार सक्षम स्तर से समुचित आदेश प्राप्त किए बिना ग्राम पंचायतों के स्तर पर मनमाने ढंग से सामग्री की आपूर्ति कराते हुए शासकीय धनराशि व्यय किया जाना अत्यंत आपत्तिजनक है। प्रकरण की अतिसंवेदनशीलता को देखते हुए सामग्री की आपूर्ति एवं भुगतान पर तात्कालिक प्रभाव से रोक लगाया दिया जाए। मुख्य विकास अधिकारी ने जिले के सभी 22 ब्लाकों के खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि यह सुनिश्चित करें कि विकास खंड परिक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायतों के स्तर पर अनाधिकृत रूप से ठेला गाड़ी, फावड़ा आदि की आपूर्ति न ली जाए।

chat bot
आपका साथी