या अली या मौला की सदा से गूंजा क्षेत्र

जासं अंबारी (आजमगढ़) फूलपुर तहसील क्षेत्र के अंबारी का अंजुमन हुसैनिया रजिस्टर्ड अंबारी के तत्वाधान में चेहल्लुम जुलूसे अजा बायदे शोहदाए कर्बला का चेहल्लुम का जुलूस रविवार को शिया आबादी गांव के चौक से अकीदत के साथ निकाला गया। इस दौरान हुसैन मातम की सदा या अली मौला की सदा से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 09:25 PM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 09:25 PM (IST)
या अली या मौला की सदा से गूंजा क्षेत्र
या अली या मौला की सदा से गूंजा क्षेत्र

जासं, अंबारी (आजमगढ़) : फूलपुर तहसील क्षेत्र के अंबारी का अंजुमन हुसैनिया रजिस्टर्ड अंबारी के तत्वाधान में चेहल्लुम जुलूसे अजा बायदे शोहदाए कर्बला का चेहल्लुम का जुलूस रविवार को शिया आबादी गांव के चौक से अकीदत के साथ निकाला गया। इस दौरान हुसैन मातम की सदा या अली मौला की सदा से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।

मौलाना हुज्जतुल इस्लाम, मौलाना सैयद एहसान अहमद बनारसी ने मजलिस पेश कर किया। जुलूस निकट जामा मस्जिद शिया आबादी से निकलकर अंबारी के माहुल रोड पर पहुंचा। जहां अंजुमन अजाय हुसैन सुरौली सुल्तान पुर, अंजुमन सिपाहे मेहदी शिबली, अंजुमन अब्बासिया सैदपुर, अंजुमन लश्करे हुसैनी बहाउद्दीनपुर व नासूर अजा बड़ागांव सहित आदि ने तारीखी नौहा पेश किया। स्थानीय अंजुमन हुसैनिया ने भी नौहा ख्वानी किया। मौलाना सैयद शाहनवाज हैदर जैदी, मौलाना वसी मोहम्मद ने भी चिह्नित स्थानों पर तकरीर किया। संचालन मोहम्मद यासीन ने किया। इस अवसर पर नवी हसन, मोहम्मद हादी, मोहम्मद हनीफ, शकील अहमद शाह व मोहम्मद नबाब सहित आदि उपस्थित थे।

----------------

अकीदत के साथ निकला चेहल्लुम जुलूस

जासं, मुबारकपुर (आजमगढ़) : स्थानीय कस्बे में सोमवार को शहीदाने कर्बला की याद में अकीदत के साथ चेहल्लुम का जुलूस निकाला गया। इस अवसर पर शिया समुदाय के लोगों ने ताबूत और आलम का जुलूस निकाला। अंजुमन अंसारे हुसैनी कदीम, मोहिब्बाने हुसैनी समंदपुर, अंजुमन इमामियां कोपागंज, अंजुमन मोहिब्बाने हुसैनी मुहल्ला पूराखिजिर आदि अंजुमनों ने नौहाख्वानी व सीनाजनी कर शहीदाने कर्बला को सच्ची खिराजे अकीदत पेश किया। जुलूस मोहल्ला पूराबाग के सामने पहुंचकर सकुशल संपन्न हुआ। वहीं दूसरा एतिहासिक जुलूस मुहल्ला पूरसोफी, पूरा दुल्हन, पूराबा़ग से निकलकर मुहल्ला शाहमुहम्मदपुर स्थित दरबारे हुसैनी के पास एकत्र होकर संयुक्त जलूस बाद नमाजे जोहर निकाला गया। इसमें क्षेत्र की प्रसिद्ध अंजुमन अंसारे हुसैनी कदीम व अंजुमन मासूमिया नौहाख्वानी व सीनाजनी किया। जुलूस अपने परंपरागत रास्तों से गुजरता हुआ सब्जीमंडी स्थित कदम रसूल पहुंचा। सिकठी गांव की सीमा पर स्थित शाह के पंजे पहुंचकर नौहाख्वानी व सीनाजनी कर खिराजे अकीदत पेश किया गया। इस अवसर पर अख्तर अब्बास, हाजी अली इमाम, आले हसन, एहतेशाम हुसेन व सभासद इम्तेयाज हुसेन सहित आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी