उच्च शिक्षा में मुक्त शिक्षा आवश्यक: कुलपति

जागरण संवाददाता आजमगढ़ उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सीमा सिंह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 07:34 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 07:34 PM (IST)
उच्च शिक्षा में मुक्त शिक्षा आवश्यक: कुलपति
उच्च शिक्षा में मुक्त शिक्षा आवश्यक: कुलपति

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सीमा सिंह ने कहा कि उच्च शिक्षा में मुक्त ाशिक्षा आवश्यक है। उच्च शिक्षितों का फीसद बढ़ाने के लिए मुक्त शिक्षा बहुत जरूरी है। यह बातें उन्होंने शिब्ली कालेज के गेस्ट हाउस में आयोजित अध्ययन केंद्र के समन्वयकों की कार्यशाला में कही।

कुलपति ने उच्च शिक्षा में नामांकन बढ़ाने के लिए समस्त अध्ययन केंद्र समन्वयकों का आह्वान किया। परीक्षा नियंत्रक डा.डीपी सिंह ने परीक्षा की गुणवत्ता पर चर्चा की। क्षेत्रीय केंद्र समन्वयक डा.श्यामदत्त दूबे ने आभार और संचालन डा.घनश्याम दूबे ने किया। उपाचार्य डा. मो. ताहिर, डा. शफीउज्जमा,डा. दयाशंकर यादव, डा.अखिलेश दूबे, मो. जाहिद, सच्चिदानंद यादव, इंदुभूषण पांडेय, अवनीश चंद्रा, सतीश सिंह आदि थे।

chat bot
आपका साथी