्रराजकीय मेडिकल कालेज में भी शुरू हुई ओपीडी

- पहले दिन विभिन्न विभागों में देखे गए 66 से अधिक मरीज -अब सामान्य रोगों से ग्रसित मरीजों ने ली

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Jun 2021 06:57 PM (IST) Updated:Mon, 07 Jun 2021 06:57 PM (IST)
्रराजकीय मेडिकल कालेज में भी शुरू हुई ओपीडी
्रराजकीय मेडिकल कालेज में भी शुरू हुई ओपीडी

- पहले दिन विभिन्न विभागों में देखे गए 66 से अधिक मरीज

-अब सामान्य रोगों से ग्रसित मरीजों ने ली राहत की सांस जागरण संवाददाता, चक्रपानपुर (आजमगढ़): लगभग तीन माह से बंद पड़ी ओपीडी सोमवार से दोबारा शुरू होने से नान कोविड मरीजों व उनके तीमारदारों ने राहत की सांस ली। सुबह आठ बजे से अपराह्न दो बजे तक ओपीडी का संचालन हो रहा है। हालांकि पहला दिन होने के कारण ओपीडी में मरीजों की संख्या काफी कम रही। पूर्वाह्न 11.30 बजे तक कुल 66 मरीज देखे गए।इसमें मेडिसिन विभाग के 22, अस्थि विभाग के 15, चर्म रोग के 10, नाक, कान, गला के पांच, आंख के दो तथा गायनिक के दो मरीज शामिल रहे। वैसे तो कोरोना महामारी से पूर्व प्रतिदिन 1500 से 2000 मरीज देखे जाते रहे हैं। पहले दिन मरीजों की कम संख्या के बाबत प्रधानाचार्य डा. आरपी शर्मा ने कहा कि पहला दिन होने के कारण मरीजों की संख्या कम रही। प्रधानाचार्य ने अलग-अलग विभाग का निरीक्षण कर डाक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों से चिकित्सा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने की हिदायत दी।उन्होंने नान कोविड मरीजों से कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है। उनके लिए चिकित्सा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी, लेकिन मास्क और शारीरिक दूरी का पालन करना सबके लिए अनिवार्य है।

chat bot
आपका साथी