अतिक्रमण हटाने के नाम पर कोरम

लालगंज (आजमगढ) : संपूर्ण समाधान दिवस पर तीन माह पूर्व जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने नगर पंचा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Sep 2018 07:03 PM (IST) Updated:Sun, 16 Sep 2018 07:03 PM (IST)
अतिक्रमण हटाने के नाम पर कोरम
अतिक्रमण हटाने के नाम पर कोरम

लालगंज (आजमगढ) : संपूर्ण समाधान दिवस पर तीन माह पूर्व जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने नगर पंचायत कटघर को निर्देश दिया था कि अतिक्रमणकर्ताओं को सूचना देकर एक सप्ताह में सड़क की पटरी व नाली से अतिक्रमण हटा दिया जाए। स्थानीय नगर पंचायत कटघर में शनिवार को नगर पंचायत के कर्मचारियों ने अतिक्रमण हटाने के नाम पर कोरम पूरा किया। नगर पंचायत में जाम की स्थिति को देखते हुए पूर्व में संपूर्ण समाधान दिवस पर नगर पंचायत कटघर में नाली व सड़क की पटरी व सड़क पर अतिक्रमणकर्ताओँ द्वारा अतिक्रमण की सूचना जिलाधिकारी को दी गई थी। जिलाधिकारी ने संज्ञान में लेते हुए अधिशासी अधिकारी रामवचन यादव को निर्देशित किया था कि सभी अतिक्रमणकर्ताओं को सूचना देकर एक सप्ताह के अंदर अतिक्रमण हटा दिया जाए। लगभग तीन माह बाद अधिशासी अधिकारी ने तहसील प्रशासन व पुलिस प्रशासन को सूचना देकर शनिवार को अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया प्रारंभ किया लेकिन अतिक्रमण हटाने के नाम पर मात्र कोरम पूरा किया गया। इस अवसर पर तहसीलदार अनिल कुमार पाठक व प्रभारी निरीक्षक देवगांव अखिलेश कुमार मिश्र मय फोर्स उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी