जिले में पीएम आवास के मात्र छह की ढली छत

आजमगढ़ : प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत जिले में कुल 7006 आवास का लक्ष्य निर्धारित कि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Sep 2018 11:20 PM (IST) Updated:Sat, 15 Sep 2018 11:20 PM (IST)
जिले में पीएम आवास के मात्र छह की ढली छत
जिले में पीएम आवास के मात्र छह की ढली छत

आजमगढ़ : प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत जिले में कुल 7006 आवास का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके सापेक्ष 7153 आवेदन आए जिसकी जीओ टै¨गग करा दी गई। सत्यापन के बाद 6927 लाभार्थियों के आवास की स्वीकृति मिली। इसमें 5330 लाभार्थियों के बैंक खातों का सत्यापन के बाद 5262 के खाते में प्रथम किस्त, 527 के खाते में द्वितीय किस्त और छह लाभार्थियों के खाते में तीसरी किस्त की धनराशि भेजी जा चुकी है। 4908 आवास निर्माणाधीन हैं जिसमें छह की छत ढाली जा चुकी है। बैंकों द्वारा खातों का सत्यापन न किए जाने की स्थिति में अभी तक 1597 लाभार्थियों के खाते में प्रथम किस्त की धनराशि नहीं भेजी जा सकी है। कुछ ऐसी ही रिपोर्ट प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की भी है। जिले के 13 नगर निकायों से 3898 लाभार्थियों का डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) शासन को भेजी गई थी। 2313 की जीओ टै¨गग के बाद सत्यापन में 1097 लाभार्थी अपात्र मिले, जबकि 506 लाभार्थियों के आवास की फाइल लंबित है। 2079 लाभार्थियों के खाते में प्रथम किस्त और 360 लाभार्थियों के खाते में द्वितीय किस्त की धनराशि भेजी गई है। इसमें 1811 आवासों का निर्माण प्रगति पर है। एक नजर में नगर पंचायत जीयनपुर

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत नगर पंचायत जीयनपुर के वार्ड खनगह बहरामपुर में इंदल पुत्र बेचन को आवास मिला है। नींव रखी जा चुकी है। इन्हें दो किस्त का मिल चुकी है। रामायण पुत्र दशवथ के आवास की दीवार बन चुकी है। छत ढलाई के सामान आ चुके हैं। प्रथम किस्त में 50 हजार और द्वितीय किस्त में डेढ़ लाख रुपये प्राप्त कर लिया है। तीसरी किस्त छत ढलाई के उपरांत दी जाएगी। फूलमती पत्नी अपलत के आवास की दीवार खड़ी की जा रही है। इन्होंने दो किस्त प्राप्त कर ली है, वहीं खनगह बहरामपुर में कई लाभार्थियों ने प्रथम किस्त प्राप्त की है लेकिन द्वितीय किस्त अभी नहीं आई है जिनमें आशा, बेचन आदि लोग हैं। लाभार्थियों की परेशानी, उन्हीं की जुबानी

पीएम आवास (शहरी) योजना के तहत नगर पंचायत निजामाबाद के वार्ड-छह उंचवा में एक ही परिवार के सुंदर रावत पुत्र रामलखन, सुधीर रावतपुत्र रामलखन व रवि कुमार पुत्र रामलखन का चयन हुआ है। प्रथम किस्त के 50-50 हजार रुपये जारी हो चुके हैं लेकिन अधूरे आवास के सर्वे व फोटो के बाद भी दूसरी किस्त जारी नहीं की गई। इसी परिवार के घुरहू पुत्र रामलखन की शिकायत है कि आवास के लिए आवेदन किया था लेकिन अभी तक उनका नाम सूची में नहीं आया है। आरोप है कि किस्त जारी करने के लिए सुविधा शुल्क की मांग की जाती है। ''किसी भी व्यक्ति द्वारा सुविधा शुल्क लिए जाने की लिखित शिकायत पर ही कार्रवाई की जाती है। नगर पंचायत निजामाबाद के वार्ड नंबर-छह उंचवा के जिन लोगों की शिकायत हैं उन्हें संबंधित किस्त की राशि जारी की जा चुकी है।''

-डा. महेंद्र प्रसाद, ईओ, डूडा, आजमगढ़। ''प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की प्रगति लक्ष्य के सापेक्ष बेहतर चल रही है। आवंटन के सापेक्ष लाभार्थियों के खाते में निर्माण की प्रगति के अनुसार अगली किस्त की धनराशि भेजी जा रही है। कुछ लाभार्थियों के खाते का सत्यापन अभी बैंक द्वारा नहीं किया जा सका है। इससे उनके खाते में प्रथम किस्त की धनराशि नहीं भेजी जा सकी है। निर्माण कार्य प्रगति पर है।''

-डीडी शुक्ल, पीडी, डीआरडीए, आजमगढ़।

chat bot
आपका साथी