जिले में 49.50 फीसद ही बन सके गोल्डन कार्ड

आजमगढ़ प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत के अंतर्गत जिले में अभी तक 70554 आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाए गए। लाभार्थी के सापेक्ष गोल्डन कार्ड बनाने की प्रगति कम देखते हुए गांव-गांव कैंप लगाकर गोल्डन कार्ड बनाने के लिए जनसेवा केंद्र संचालकों को निर्देश दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 06:38 PM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 06:38 PM (IST)
जिले में 49.50 फीसद ही बन सके गोल्डन कार्ड
जिले में 49.50 फीसद ही बन सके गोल्डन कार्ड

जासं, आजमगढ़ : प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत के अंतर्गत जिले में अभी तक 49.50 फीसद यानी 70,554 आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाए गए। लाभार्थी के सापेक्ष गोल्डन कार्ड बनाने की प्रगति कम देखते हुए गांव-गांव कैंप लगाकर गोल्डन कार्ड बनाने के लिए जनसेवा केंद्र संचालकों को निर्देश दिया गया है। जिला समन्वयक डा. स्मृति मिश्रा ने बताया कि योजना के अंतर्गत जनपद में अब तक 1.42 लाख परिवार शामिल किए गए हैं। इनमें से 70,554 गोल्डन कार्ड बनाए गए। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 1.15 लाख परिवार तथा मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के अंतर्गत 27,060 परिवार शामिल हैं। जिला शिकायत प्रकोष्ठ प्रबंधक रंजन मिश्र ने बताया कि सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर गोल्डन कार्ड निश्शुल्क बनाया जा रहा है। पात्र लाभार्थी प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री का आयुष्मान पत्र, आधार कार्ड व राशन कार्ड ले जाकर जल्द से गोल्डन कार्ड बनवा लें। अन्यथा की स्थिति में यदि वेबसाइट बंद हो जाती है तो आयुष्मान का लाभ नहीं मिल पाएगा। जिला सूचना प्रणाली मैनेजर अजय प्रताप सिंह ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना से जुड़ी किसी भी प्रकार की सूचना एवं सुझाव के लिए टोल फ्री नंबर 1800-111-565 पर संपर्क किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी