महिला अस्पताल में शिफ्ट होगा वन स्टाप सेंटर

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : अभी तक प्रोबेशन कार्यालय के एक कक्ष में चल रहा वन स्टाप सेंटर बहुत जल्द मह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Feb 2020 06:57 PM (IST) Updated:Thu, 27 Feb 2020 06:57 PM (IST)
महिला अस्पताल में शिफ्ट होगा वन स्टाप सेंटर
महिला अस्पताल में शिफ्ट होगा वन स्टाप सेंटर

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : अभी तक प्रोबेशन कार्यालय के एक कक्ष में चल रहा वन स्टाप सेंटर बहुत जल्द महिला अस्पताल में शिफ्ट कर दिया जाएगा। इसके लिए जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिया है कि रैन बसेरा में कब्जा जमाए एंबुलेंस चालकों को वहां से हटाकर सेंटर के संचालन की व्यवस्था की जाए। डीएम नागेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि सेंटर में आने वाली महिलाओं को कौशल विकास मिशन से भी जोड़ने की योजना बनाई जा रही है, ताकि महिलाओं के अंदर सम्मान पैदा हो और वह स्वावलंबी बनकर ऊर्जा के साथ अपने बारे में आगे के लिए कुछ सोच सकें। फिलहाल सेंटर में अभी एक साइक्लोजिस्ट व एक नर्स की तैनाती कर दी गई है।

डीएम ने बताया कि एक करोड़ से सेंटर का निर्माण सिधारी स्थित कमिश्नरी के पास शुरू हो चुका है। प्रोबेशन विभाग ने कार्यदायी संस्था सीडीको को 24.25 लाख की पहली किश्त जारी कर दी है। पहले जिला अस्पताल में इस सेंटर की स्थापना की जानी थी। बाद में इसके लिए कमिश्नरी के पास 500 वर्ग मीटर जमीन उपलब्ध कराई गई। निर्माण के बाद सेंटर में महिलाओं को चिकित्सा, काउंसलिग, पुलिस, विविध सहायता एक ही छत के नीचे दी जाएगी, ताकि उत्पीड़न की शिकार महिलाओं को कहीं भटकना न पड़े।

chat bot
आपका साथी