मुठभेड़ में एक लुटेरा गिरफ्तार, तीन फरार

-फूलपुर पुलिस ने लूट की बाइक तमंचा व कारतूस किया बरामद - सहजेरपुर-अंबारी मार्ग पर हुइ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 07:31 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 07:31 PM (IST)
मुठभेड़ में एक लुटेरा गिरफ्तार, तीन फरार
मुठभेड़ में एक लुटेरा गिरफ्तार, तीन फरार

-फूलपुर पुलिस ने लूट की बाइक, तमंचा व कारतूस किया बरामद

- सहजेरपुर-अंबारी मार्ग पर हुई बदमाशों की जबरदस्त घेराबंदी

जागरण संवाददाता, फूलपुर (आजमगढ़) : फूलपुर कोतवाली पुलिस ने बुधवार को सहजेरपुर-अंबारी नहर मार्ग पर मुठभेड़ के दौरान एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया । दो बदमाश पुलिस को चकमा देकर भाग निकलने में सफल रहे। गिरफ्तार बदमाश के पास से लूट की एक बाइक, तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है।

फूलपुर कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो बाइक से चार बदमाश किसी घटना को अंजाम देने सहजेरपुर नहर मार्ग से होकर आ रहे हैं । अलर्ट हुई पुलिस ने सहजेरपुर-अंबारी नहर मार्ग पर घेराबंदी कर बुधवार की देर शाम घेराबंदी कर ली। कुछ देर बाद अंबारी की ओर से दो बाइक पर सवार चार बदमाश आते दिखाई दिए तो पुलिस ने रूकने का इशारा किया । पुलिस को देख बदमाश अपनी बाइक घुमाकर फायर करते हुए भागने लगे । इस बीच एक बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई तो सिपाहियों ने एक बदमाश को दबोच लिया। जबकि अन्य तीन बदमाश दूसरी बाइक पर सवार होकर भाग निकलने में सफल हो गए। पकड़े गए बदमाश के पास से पुलिस ने लूट की एक बाइक, तमंचा व कारतूस बरामद किया । गिरफ्तार बदमाश बेलाल निवासी मोहल्ला संतकबीर नगर कस्बा व थाना मेंहनगर का रहने वाला है । फरार बदमाशों में विवेक सिंह ग्राम गंजोर थाना मेंहनगर, ऋतिकेश उर्फ ऋषिकेश चौहान उर्फ कुणाल चौहान निवासी मेंहनगर, कमर हसन उर्फ रसीद उर्फ नेता उर्फ अतुल राजपूत ग्राम परसहा थाना निजामाबाद के निवासी हैं । फूलपुर इंस्पेक्टर ने रत्नेशन सिंह ने बताया कि उक्त बदमाशों का अपना गैंग है, जो गोली मारकर लूटपाट करते हैं। बेलाल अपने साथियों संग 22 जुलाई को सदरपुर बरौली स्थित जनसेवा केंद्र में घुसकर रुपये लूटने की कोशिश की थी। विरोध करने पर बलिया के बासडीह रोड थाना क्षेत्र के पठकौली गांव निवासी रतिक पाठक पुत्र जितेंद्र के पेट में गोली मार दी थी। पीछा करने पर कौड़िया गांव निवासी फैजान पुत्र सूफियान की बाइक छीन कर भाग गए थे । बेलाल ने बताया कि वे अपने साथियों के साथ मिलकर करीब 10-12 छोटी-बड़ी घटना को अंजाम दे चुके हैं ।

chat bot
आपका साथी