अनुपस्थित नौ अधिकारियों का एक दिन का कटेगा वेतन

आजमगढ़ : अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र कुमार ¨सह ने संपूर्ण समाधान दिवस पर नौ विभागों के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 11:47 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 11:47 PM (IST)
अनुपस्थित नौ अधिकारियों का एक दिन का कटेगा वेतन
अनुपस्थित नौ अधिकारियों का एक दिन का कटेगा वेतन

आजमगढ़ : अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र कुमार ¨सह ने संपूर्ण समाधान दिवस पर नौ विभागों के विभागाध्यक्ष की अनुपस्थिति पर एसडीएम ललित कुमार को एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया। अनुपस्थित में चिकित्साधिकारी फूलपुर व पवई, बीडीओ पवई अहरौला, खंड शिक्षा अधिकारी पवई, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता, थानाध्यक्ष दीदारगंज, सहायक अभियंता ग्रामीण अभियंता, सहायक अभियंता निर्माण इकाई जल निगम शामिल हैं। संपूर्ण समाधान दिवस एडीएम प्रशासन की अध्यक्षता आयोजन किया गया। एडीएम प्रशासन ने फरियादियों को समस्याएं सुनकर उनके निस्तारण का निर्देश दिया। समाधान दिवस पर कुल 35 प्रार्थना पत्र आए। छह का निस्तारण हुआ। शेष संबंधित विभागों को सौंप दिया गया। एसडीएम ललित कुमार ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस के वादों को समय से निस्तारित न करने वाले अधिकारी व कर्मचारी को दंडित किया जाएगा। इसलिए विभाग के अधिकारी व कर्मचारी समय से अपने दायित्वों का निर्वहन करें। इस अवसर पर पूíत निरीक्षक विजय साहनी, गिरिजेश ¨सह, राजेश पांडेय, शकील अहमद, शिवशंकर ¨सह, कन्हैया प्रसाद, नायब तहसीलदार अखिलेश सोनी, तहसीलदार पवन कुमार आदि रहे।

मेंहनगर तहसील परिसर के सभागार में उपजिलाधिकारी दुष्यंत कुमार मौर्य की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें 28 फरियादियों की समस्या को बारी-बारी से सुना गया। एसडीएम ने संबंधित विभाग को निर्देशित किया कि फरियादियों की समस्या को वरियता क्रम में लेते हुए मौके पर जाकर निस्तारण कराएं। इस दौरान तहसीलदार ओमप्रकाश त्रिपाठी, नायब तहसीलदार मिट्ठू राम, इंसपेक्टर प्रेमप्रकाश यादव, पूíत निरीक्षक विकास ¨सह आदि थे।

chat bot
आपका साथी