बरदह के किराना दुकान में डेढ़ लाख की चोरी

-छत की पटिया काटकर कैशबाक्स तक जा पहुंचे बदमाश -एक माह में दूसरी चोरी से खाकी सक्रि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 08:15 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 08:15 PM (IST)
बरदह के किराना दुकान में डेढ़ लाख की चोरी
बरदह के किराना दुकान में डेढ़ लाख की चोरी

-छत की पटिया काटकर कैशबाक्स तक जा पहुंचे बदमाश

-एक माह में दूसरी चोरी से खाकी सक्रियता पर उठे सवाल

जागरण संवाददाता, बरदह (आ•ामगढ़) : स्थानीय थाना क्षेत्र के जिवली बाजार में अज्ञात चोरों ने किराना दुकान को निशाना बनाकर डेढ़ लाख की संपत्ति पार कर दी। क्राइम सीन देखने से स्पष्ट हो रहा था कि चोर छत के रास्ते पटिया तोड़कर कैशबाक्स तक जा पहुंचे होंगे। पुलिस पहुंची तो सीसीटीवी फुटेज के जरिए गुनहगारों तक पहुंचने में जुट गई। पीड़ित ने बरदह थाने में घटना की तहरीर दे दी है।

जौनपुर जिले के गौरा बादशाहपुर कस्बा निवासी शुभम साहू पुत्र बाके जिवली बाजार में किराना व जनरल स्टोर की दुकान चलाते हैं। रात में चोर किसी समय उनकी दुकान में जा घुसे। कैश बाक्स में रखे 1.35 हजार रुपये की नकदी समेत करीब डेढ़ लाख की संपत्ति पार कर दिए। पीड़ित दुकानदार सुबह दुकान खोलने पहुंचा तो शटर उठाते ही उसके पैरों तले जमीं खिसक गई। दरअसल, संजोकर रखे गए सामान बिखरे पड़े थे। कैश बाक्स टूटा नजर आया तो वह परेशान हो उठा। दुकान में रोशनी देख उसकी निगाहें छत की ओर गईं तो टूटा पटिया देख चोरों की करतूत समझते देर नहीं लगी। पीड़ित ने डायल 112 पुलिस को सूचना दी। डायल 112 के साथ इलाकाई पुलिस भी मौके पर पहुंच आई। सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने चेक किया तो उसमें चेहरा स्पष्ट नहीं दिख रहा था। कारोबारी ने बताया कि उसकी दुकान को एक माह पूर्व भी चोरी हुई थी। पुलिस उस समय भी चोरों का सुराग नहीं लगा पाई थी। प्रभारी इंस्पेक्टर रुद्रभान पांडेय ने बताया कि चोरी की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी