सेकेंड डोज के लिए शनिवार को इत्मीनान से आइए

महामारी से जंग - सोमवार से शुक्रवार तक केवल प्रथम डोज का टीकाकरण -विदेश जाने वालों क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Aug 2021 08:08 PM (IST) Updated:Fri, 13 Aug 2021 08:08 PM (IST)
सेकेंड डोज के लिए शनिवार को इत्मीनान से आइए
सेकेंड डोज के लिए शनिवार को इत्मीनान से आइए

महामारी से जंग

- सोमवार से शुक्रवार तक केवल प्रथम डोज का टीकाकरण

-विदेश जाने वालों के टीकाकरण के लिए कोई बाध्यता नहीं

जागरण संवाददाता, बलरामपुर (आजमगढ़): कोरोना रोधी टीका का दूसरा डोज लगवाना है तो आपके लिए राहत भरी खबर है। शनिवार को केवल सेकेंड डोज वालों को ही टीका लगाया जाएगा। पहले डोज वालों को शनिवार को टीका नहीं लगाया जाएगा। इससे फायदा यह होगा कि भीड़ में घंटों लाइन नहीं लगानी पड़ेगी। पहले डोज के लिए सोमवार से शुक्रवार का समय निर्धारित कर दिया गया है। शनिवार को प्रथम डोज वालों का वैक्सीनेशन पूरी तरह से बंद रहेगा। टीकाकरण को लेकर जहां लोगों की जागरूकता बढ़ी तो शहर से गांव तक लोगों की भीड़ टीकाकरण केंद्र पर उमड़ने लगी। भीड़ देखकर स्वास्थ्य विभाग के हाथ-पांव फूलने लगे। शहर की स्थिति तो कुछ ठीक-ठाक चल रही है, लेकिन गांव में टीकाकरण ठप होन लगी। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों से भी लोग टीकाकरण केंद्रों पर सुबह से ही भीड़ लगा लेते हैं। इसे देखते हुए शासन के निर्देशानुसार अब शनिवार को ही दूसरे डोज वालों का टीकाकरण सुबह नौ बजे से शुरू होगा। प्रथम डोज वालों के लिए सप्ताह में पांच दिन टीकाकरण होगा। हालांकि विदेश जाने वालों के लिए टीकाकरण के लिए कोई बाध्यता नहीं है।

---

अब केवल शनिवार को दूसरी डोज वालों का टीकाकरण होगा। चाहे वह 18 प्लस हों या 45 प्लस के लोग। सभी को दूसरी डोज केवल शनिवार को लगेगी। शेष सोमवार से शुक्रवार तक प्रथम डोज लगाया जाएगा।

--डा. इंद्र नारायण तिवारी, सीएमओ

chat bot
आपका साथी