पुरानी रंजिश और भूमि विवाद में मारपीट, छह घायल

जागरण संवाददाता बलरामपुर (आजमगढ़) जिले के अलग-अलग जगहों पर शनिवार की रात पुरानी रंि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 07:05 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 07:05 PM (IST)
पुरानी रंजिश और भूमि विवाद में मारपीट, छह घायल
पुरानी रंजिश और भूमि विवाद में मारपीट, छह घायल

जागरण संवाददाता, बलरामपुर (आजमगढ़): जिले के अलग-अलग जगहों पर शनिवार की रात पुरानी रंजिश और भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में छह लोग घायल हो गए। मोहम्मदाबाद के सरैया गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इसमें एक पक्ष के दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल हिमांशु यादव व सुजीत यादव ने बताया कि दो साल पूर्व पड़ोसी से झगड़ा हुआ था। उसी से नाराज लोगों ने रात में घर से कुछ दूर जब हम सभी नाग पंचमी पर कबड्डी के आयोजन की तैयारी कर रहे थे उसी समय विपक्षियों ने धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। घायलावस्था में दोनों को मोहम्मदाबाद सीएचसी ले जाया गया, जहां से डाक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल से डाक्टरों ने सुजीत की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। शहर कोतवाली क्षेत्र के आगापुर गांव निवासी घायल मनिराम, छोटू और रामभवन का कहना है कि घर के सामने मेरी खाली जमीन है जिस पर पड़ोसी जबरदस्ती भैंस बांध रहे थे। मना किया तो लाठी- डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। अतरौलिया कस्बे के रहने वाले रोशन वर्मा सिधारी थाना क्षेत्र के जाफरपुर गांव निवासी मामा शंभू सेठ के यहां तेरही में आए थे। पुरानी रंजिश को लेकर पट्टीदारों ने डीजल लेने जाते समय रास्ते में लाठी-डंडे से पीटकर घायल कर दिया।

chat bot
आपका साथी