नर्सो ने लिया सेवा का संकल्प, अभाविप ने किया सम्मान

-फ्लोरेंस नाइटिगेल के चित्र पर किया गया माल्यार्पण - अस्पतालों में वितरित किया गया मास्क व सैनिट

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 05:39 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 05:39 PM (IST)
नर्सो ने लिया सेवा का संकल्प, अभाविप ने किया सम्मान
नर्सो ने लिया सेवा का संकल्प, अभाविप ने किया सम्मान

-फ्लोरेंस नाइटिगेल के चित्र पर किया गया माल्यार्पण

- अस्पतालों में वितरित किया गया मास्क व सैनिटाइजर

जागरण संवाददाता, बलरामपुर (आजमगढ़): अंतरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस के अवसर पर मंडलीय जिला महिला चिकित्सालय में सभी नर्सों ने सेवा का संकल्प लिया तो वहीं फूलपुर क्षेत्र के अस्पतालों में पहुंचकर विद्यार्थी परिषद ने नर्सों को मास्क और सैनिटाइजर देकर सम्मानित किया।

इस दौरान सभी नर्सिंग स्टाफ ने फ्लोरेंस नाइटिगेल के चित्र पर मालयार्पण कर दीप जलाकर उनके कार्यों को याद किया और उनके आदर्शो पर चलकर मरीजों की सेवा करने की शपथ ली। कहा कि कोरोना काल में हमारी जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है।

मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डॉ. मंजुला सिंह, नर्सिंग ऑफिसर स्मिता राय, छाया राय, बिदु राय, श्वेता, सविता, चंद्रावती, रुक्मिणी, प्रेमशीला आदि उपस्थित रहीं।

फूलपुर : क्षेत्र के सभी अस्पतालों में पहुंचकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने नर्साें को कोरोना से बचाव के लिए सुरक्षा किट भेंट किया। नगर मंत्री अभिषेक सोनी के नेतृत्व में राम लक्ष्मण, विमल, शुभम, अमन व मंटू आदि ने वितरण का कार्य किया। अस्पतालों के प्रबंधक फैसल, नाजिम, आशीष यादव ने विद्यार्थी परिषद की पहल का स्वागत किया।

chat bot
आपका साथी