राजकीय मेडिकल कालेज में शून्य हुई कोरोना संक्रमित की संख्या

जागरण संवाददाता चक्रपानपुर (आजमगढ़) राजकीय मेडिकल कालेज व सुपर फैसिलिटी अस्पताल के क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 10:56 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 10:56 PM (IST)
राजकीय मेडिकल कालेज में शून्य हुई कोरोना संक्रमित की संख्या
राजकीय मेडिकल कालेज में शून्य हुई कोरोना संक्रमित की संख्या

जागरण संवाददाता, चक्रपानपुर (आजमगढ़) : राजकीय मेडिकल कालेज व सुपर फैसिलिटी अस्पताल के कोविड आइसीयू में भर्ती वृद्ध की गुरुवार की देर शाम कोरोना जांच के बाद रिपोर्ट निगेटिव आई। उन्हें शुक्रवार की सुबह डिस्चार्ज कर दिया गया। इसी के साथ मेडिकल कालेज में कोराना संक्रमित की संख्या शून्य हो गई।

नोडल अधिकारी डाक्टर दीपक पांडेय ने बताया कि मऊ जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र के निवासी 65 वर्षीय वृद्ध को 11 जनवरी को गंभीर अवस्था में भर्ती कराया गया था। इधर एक सप्ताह से यहां दो-तीन संक्रमित मरीज ही भर्ती रहे। दो दिन पूर्व दो मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के साथ डिस्चार्ज कर दिया गया था। कोविड अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या पहली बार जीरो होने पर मेडिकल कालेज प्रशासन तथा डाक्टरों ने राहत की सांस ली। डाक्टर पांडेय ने इसके लिए सभी को बधाई दी।

अचेत युवक अस्पताल भर्ती

जागरण संवाददाता, बलरामपुर (आजमगढ़) : कंधरापुर थाना क्षेत्र के नई बस्ती कप्सा गांव निवासी सिकंदर (18) पुत्र चंद्रशेखर को अचेत अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। डाक्टर ने संदिग्ध प्वाईजनिग की आशंका जताई है।

नहीं मिला कोई कोरोना पाजिटिव, दो मरीज स्वस्थ

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: वैश्विक महामारी कोरोना का उतार-चढाव जारी है। गुरुवार की देर शाम आई रिपोर्ट में एक भी कोरोना पाजिटिव मरीज नहीं मिले। जबकि दो कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए। सीएमओ डा. एके मिश्रा ने बताया कि अब तक कुल 96 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। कुल 5980 पाजिटिव मरीज मिले हैं, जिसमें 5853 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। बताया कि आज कुल 1222 सैंपल लिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी