अब एक कॉल पर बनेगा प्रवासियों का राशनकार्ड

गैर राज्यों व जनपदों से लौटे हजारों प्रवासियों के सामने अब खाद्यान्न का संकट नहीं आएगा। रोजी-रोजगार खोने के बाद इन्हें खाने-पीने की समस्या न हो इसके लिए शासन ने जिला प्रशासन को सख्त निर्देश दिया है। आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत जनपद में आए जिन प्रवासियों के राशन कार्ड अभी तक नहीं बन सके हैं और जो छूट गए हैं उन्हें अब एक फोन करना होगा। उसके बाद उनका राशन कार्ड जारी कर दिया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Jun 2020 05:24 PM (IST) Updated:Sat, 20 Jun 2020 05:24 PM (IST)
अब एक कॉल पर बनेगा प्रवासियों का राशनकार्ड
अब एक कॉल पर बनेगा प्रवासियों का राशनकार्ड

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : गैर राज्यों व जनपदों से लौटे हजारों प्रवासियों के सामने अब खाद्यान्न का संकट नहीं आएगा। रोजगार खोने के बाद इन्हें खाने-पीने की समस्या न हो, इसके लिए शासन ने जिला प्रशासन को निर्देश दिया है। आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत जनपद में आए जिन प्रवासियों के राशन कार्ड अभी तक नहीं बन हैं, उन्हें अब एक फोन करना होगा। उसके बाद उनका राशन कार्ड जारी कर दिया जाएगा।

------------------------

इन नंबरों पर करें फोन

जिलापूर्ति अधिकारी 7379128000 व क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी 9451978304 नगर के लिए, विकासखंड में पूर्तिनिरीक्षक अतरौलिया व कोयलसा विकासखंड के लिए 9452834396, जहानागंज व सठियांव 9452334500, मार्टीनगंज व ठेकमा 9918143409, पल्हनी 9452388258, तबहरपुर व मिर्जापुर 9919514935, पल्हना व मेंहनगर 7060602193, पवई, फूलपुर व अहरौला के लिए 9454018760, मुहम्मदपुर व रानी की सराय 9415258638, महराजगंज व हरैया 9554990590, अजमतगढ़ व बिलरियागंज 8354848964, लालगंज व तरवां 9125909042 नंबर पर फोन करें।

जिला पूर्ति अधिकारी देवमणि मिश्रा ने बताया कि प्रवासी मजदूरों को आपदा काल में समस्या न हो इसके लिए सुविधाएं दी जा रही हैं।

chat bot
आपका साथी